आहोर (जालोर). जिले के आहोर में पुलिस थाना भाद्राजून क्षेत्र के शंखवाली गांव में पुलिस की ओर से गुरुवार को पुलिस जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस को सहयोग करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित किया गया.
जालोर पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण और भाद्राजून थानाधिकारी नरेन्द्र पंवार की उपस्थिति में आयोजित शिविर में गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया. गांव की समस्याओं के बारे मे विचार-विमर्श किया गया. वहीं पिछले दिनों शंखवाली गांव में बालक के हत्या के प्रकरण में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई. पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध और समन्वय की आवश्यकता के बारे में बताया गया और सहयोग की अपील की गई.
विद्यालयों और अन्य स्थानीय महत्वपूर्ण संस्थाओं में नशा मुक्ति, अपराध नियन्त्रण, यातायात नियमों के पालना करने के संबंध में जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुद्दों और विवादों की जानकारी जुटाई गई. लोगों से स्थानीय पुलिसिंग सम्बन्धी आवश्यकताओं का पता लगाया गया. गांव में अपराध और कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील स्थल चिन्ह्ति कर सामुदायिक प्रयासों से कैमरे लगाने बाबत निवेदन किया गया.
पढ़ें- जालोर: मिनरल वाटर प्लांट में दो आरोपियों ने देर रात की तोड़फोड़
पुलिस विभाग की ओर से संचालित ग्राम रक्षक दल, किशोर सशक्तिकरण, बाल मित्र पुलिस योजना, नशा मुक्ति अभियान, सीएलजी, छात्रा आत्मरक्षा कौशल योजना, महिला एवं बाल डेस्क, पुलिस परामर्श और सहायता केन्द्र इत्यादि जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को दी गई. साईबर अपराध, सम्पत्ति संबंधी अपराध, लुभावने वादों से की जाने वाली धोखाधड़ी, वाट्सअप पर वायरल झूठे मैसेज से सावधानी, आदि से सम्बन्धित अपराध और उनके बचाव सम्बन्धी सावधानियों के बारे में लोगो कों जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन सहभागियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. सड़क दुर्घटनों से बचाव और सावधानियों के बारे में समझाया गया.