ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में पुलिस ने 600 लीटर से अधिक वॉश किए नष्ट

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:39 PM IST

रानीवाड़ा में आबकारी विभाग ने जमीन के नीचे छुपाकर रखे 600 लीटर से अधिक अवैध वॉश को जब्त किया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वॉश को मौके पर ही नष्ट कर दिया.

Rajasthan news, रानीवाड़ा न्यूज
600 लीटर से अधिक वॉश नष्ट

रानीवाड़ा (जालोर). आबकारी विभाग के धरपकड़ अभियान के तहत रानीवाड़ा कस्बे की नट बस्ती से 600 लीटर से अधिक अवैध वाश नष्ट की. साथ ही इस कार्रवाई के दौरान 48 पव्वे देशी शराब और 12 लीटर हथकड़ी शराब जब्त की गई.

जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव के निर्देशानुसार आबकारी वृत भीनमाल से रविंद्रप्रताप सिंह, आबकारी थानाधिकारी जगदीश विश्नोई, आबकारी वृत सांचोर से रमेश चौधरी की संयुक्त टीम ने रानीवाड़ा की नट बस्ती में कई भागों में जमीन के नीचे खोदकर रखे गए मटका और ड्रम में छिपाकर रखी वॉश जब्त की है. जिसके बाद पुलिस ने करीब 600 लीटर अवैध वाश को मौके पर नष्ट कर दिया है.

यह भी पढ़ें. Big Action : भरतपुर जिले में सभी थानों के 304 वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित

इस कार्रवाई के दौरान देसी शराब, और 12 लीटर हथकड़ी शराब भी जब्त की. वहीं पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं. बता दें कि दो दिन पहले भी सरहद नासोली से करीबन 300 लीटर वाश नष्ट की गई थी. आबकारी विभाग का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा. जिससे क्षेत्र में चल रहे हथकडी शराब के अवैध कारोबार को पकड़ा जा सके.

विभाग ने की समझाइश...

आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने समझाइश करते हुए कहा कि हथकड़ी शराब के सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. कई बार हथकड़ी शराब के सेवन से लोगों की मौत भी हो जाती हैं. ऐसे में ऐसी शराब से हमेशा परहेज करना चाहिए. सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने कई ऐसे अवैध हथकड़ी बेचने वाले लोगों को शपथ भी दिलवाई कि भविष्य में इस तरह के अवैध कारोबार नहीं करेंगे. हथकड़ी शराब के लिए लोग प्लास्टिक केन, मटके इत्यादि में घरों और जंगल में जमीन के अंदर छुपा देते है.

रानीवाड़ा (जालोर). आबकारी विभाग के धरपकड़ अभियान के तहत रानीवाड़ा कस्बे की नट बस्ती से 600 लीटर से अधिक अवैध वाश नष्ट की. साथ ही इस कार्रवाई के दौरान 48 पव्वे देशी शराब और 12 लीटर हथकड़ी शराब जब्त की गई.

जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव के निर्देशानुसार आबकारी वृत भीनमाल से रविंद्रप्रताप सिंह, आबकारी थानाधिकारी जगदीश विश्नोई, आबकारी वृत सांचोर से रमेश चौधरी की संयुक्त टीम ने रानीवाड़ा की नट बस्ती में कई भागों में जमीन के नीचे खोदकर रखे गए मटका और ड्रम में छिपाकर रखी वॉश जब्त की है. जिसके बाद पुलिस ने करीब 600 लीटर अवैध वाश को मौके पर नष्ट कर दिया है.

यह भी पढ़ें. Big Action : भरतपुर जिले में सभी थानों के 304 वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित

इस कार्रवाई के दौरान देसी शराब, और 12 लीटर हथकड़ी शराब भी जब्त की. वहीं पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं. बता दें कि दो दिन पहले भी सरहद नासोली से करीबन 300 लीटर वाश नष्ट की गई थी. आबकारी विभाग का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा. जिससे क्षेत्र में चल रहे हथकडी शराब के अवैध कारोबार को पकड़ा जा सके.

विभाग ने की समझाइश...

आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने समझाइश करते हुए कहा कि हथकड़ी शराब के सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. कई बार हथकड़ी शराब के सेवन से लोगों की मौत भी हो जाती हैं. ऐसे में ऐसी शराब से हमेशा परहेज करना चाहिए. सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने कई ऐसे अवैध हथकड़ी बेचने वाले लोगों को शपथ भी दिलवाई कि भविष्य में इस तरह के अवैध कारोबार नहीं करेंगे. हथकड़ी शराब के लिए लोग प्लास्टिक केन, मटके इत्यादि में घरों और जंगल में जमीन के अंदर छुपा देते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.