ETV Bharat / state

जालोर: जलशक्ति मंत्री शेखावत को लोगों ने बताई समस्या, तो उल्टे गहलोत सरकार को कोसते हुए झाड़ा पल्ला - पानी की समस्या

जालोर के भीनमाल पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को शहरवासियों ने जल समस्याओं से अवगत करवाया. मंत्री ने राज्य सरकार पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के चलते काम नहीं हो पा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोग अपने समस्याओं को लेकर बेबस दिखे.

Jalore News, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री
जालोर के भीनमाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 1:18 PM IST

भीनमाल (जालोर). केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय दौरे पर भीनमाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर में चल रही रामकथा में हिस्सा लिया. इससे पहले उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड पर स्वागत किया. इस दौरान शहरवासियों ने भीनमाल में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने गहलोत सरकार को कोसते हुए बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद में विकास कार्य ठप हो गए हैं और सरकार ने ऐसी कई नीतियां लागू की हैं, जिससे आम लोगों को निराशा हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों के लिए बिजली शुल्क कम करने की बात कही थी. लेकिन, सत्ता मिलने के बाद अब बिजली दरें बढ़ाकर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है.

जालोर के भीनमाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

पढ़ें: विधानसभा में आज से शुरू होगी बजट पर बहस, सदन के पटल पर रखा जाएगा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन

लंबे समय से नर्मदा के लिए तरस रहे हैं लोग

भीनमाल क्षेत्र के लोग लंबे समय से पानी की समस्याओं को लेकर परेशान है. इसी संदर्भ में लंबे समय से नर्मदा की मांग को लेकर भी लोग आस बनाए हुए हैं. जब केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भीनमाल पहुंचे तो लोगों की उम्मीद जग गई और उन्होंने केंद्र से काम करवाने के उम्मीद को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा. लेकिन, केंद्रीय मंत्री ने समाधान के बजाय लोगों को गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सभी विकास के कार्यों को कई गुना पीछे ले आई है. वहीं, लोगों की उम्मीद सीधे तौर पर केंद्र सरकार से थी. लेकिन, दूसरी तरफ गजेंद्र सिंह शेखावत पल्ला झाड़ते हुए राज्य सरकार को कोसते दिखे. इसके चलते लोगों में निराशा एकाएक झलक गई.

लोगों ने यह बताई समस्या

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक दिवसीय दौरे पर भीनमाल आने पर शहरवासियों ने पेयजल की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि भीनमाल सहित आस-पास के क्षेत्र में भीषण पेयजल संकट है. वर्तमान में भी यहां पेयजल सप्लाई 5 दिन में एक बार हो रही है. नागरिकों ने नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट में बजट उपलब्ध करवाने की मांग की.

भीनमाल (जालोर). केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय दौरे पर भीनमाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर में चल रही रामकथा में हिस्सा लिया. इससे पहले उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड पर स्वागत किया. इस दौरान शहरवासियों ने भीनमाल में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने गहलोत सरकार को कोसते हुए बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद में विकास कार्य ठप हो गए हैं और सरकार ने ऐसी कई नीतियां लागू की हैं, जिससे आम लोगों को निराशा हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों के लिए बिजली शुल्क कम करने की बात कही थी. लेकिन, सत्ता मिलने के बाद अब बिजली दरें बढ़ाकर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है.

जालोर के भीनमाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

पढ़ें: विधानसभा में आज से शुरू होगी बजट पर बहस, सदन के पटल पर रखा जाएगा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन

लंबे समय से नर्मदा के लिए तरस रहे हैं लोग

भीनमाल क्षेत्र के लोग लंबे समय से पानी की समस्याओं को लेकर परेशान है. इसी संदर्भ में लंबे समय से नर्मदा की मांग को लेकर भी लोग आस बनाए हुए हैं. जब केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भीनमाल पहुंचे तो लोगों की उम्मीद जग गई और उन्होंने केंद्र से काम करवाने के उम्मीद को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा. लेकिन, केंद्रीय मंत्री ने समाधान के बजाय लोगों को गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सभी विकास के कार्यों को कई गुना पीछे ले आई है. वहीं, लोगों की उम्मीद सीधे तौर पर केंद्र सरकार से थी. लेकिन, दूसरी तरफ गजेंद्र सिंह शेखावत पल्ला झाड़ते हुए राज्य सरकार को कोसते दिखे. इसके चलते लोगों में निराशा एकाएक झलक गई.

लोगों ने यह बताई समस्या

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक दिवसीय दौरे पर भीनमाल आने पर शहरवासियों ने पेयजल की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि भीनमाल सहित आस-पास के क्षेत्र में भीषण पेयजल संकट है. वर्तमान में भी यहां पेयजल सप्लाई 5 दिन में एक बार हो रही है. नागरिकों ने नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट में बजट उपलब्ध करवाने की मांग की.

Last Updated : Feb 24, 2020, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.