ETV Bharat / state

भीनमाल: ब्राह्मण समाज के लोगों ने करौली में पुजारी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - करौली में पुजारी की हत्या

भीनमाल में ब्राह्मण समाज के लोगों ने करौली में पुजारी हत्या के मामले में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में चेताया कि अगर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो ब्राह्मण महासभा को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

भीनमाल की खबर, bhinmal news
ब्राह्मण समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 3:16 PM IST

भीनमाल (जालोर). राजस्थान ब्राह्मण महासभा के बैनर तले ब्राह्मण समाज के लोगों ने करौली में पुजारी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि करौली में एक गरीब ब्राह्मण पुजारी परिवार के मुखिया को जिंदा जलाकर मार दिया गया.

इसके पश्चात वहां के प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से जांच, आरोपियों के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने से संपूर्ण ब्राह्मण समुदाय में आक्रोश व्याप्त है. इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. ज्ञापन में बताया गया है कि जांच एजेंसी और अनुसंधान अधिकारी को देकर न्याय दिलवाया जाए. दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ऐसी वारदातों को रोकने के लिए सार्थक कदम उठाने की मांग की है.

पढ़ेंः गुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट, मुख्यालय से भेजी अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी

ज्ञापन में चेताया कि अगर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ब्राह्मण महासभा को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. इस मौके पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा ब्लॉक भीनमाल अध्यक्ष सुरेश बोहरा, शेखर व्यास, सुरेश पारिक, रमेश दवे, सुभाष बोहरा सहित कई लोग उपस्थित रहे.

भीनमाल में उपखंड कार्यालय के समक्ष ब्राह्मण समाज के लोगों ने राजस्थान में दिनों-दिन बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ को लेकर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि महिलाओं के ऊपर भी दिनों-दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. मगर प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसको लेकर प्रदेशभर में लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

भीनमाल (जालोर). राजस्थान ब्राह्मण महासभा के बैनर तले ब्राह्मण समाज के लोगों ने करौली में पुजारी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि करौली में एक गरीब ब्राह्मण पुजारी परिवार के मुखिया को जिंदा जलाकर मार दिया गया.

इसके पश्चात वहां के प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से जांच, आरोपियों के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने से संपूर्ण ब्राह्मण समुदाय में आक्रोश व्याप्त है. इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. ज्ञापन में बताया गया है कि जांच एजेंसी और अनुसंधान अधिकारी को देकर न्याय दिलवाया जाए. दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ऐसी वारदातों को रोकने के लिए सार्थक कदम उठाने की मांग की है.

पढ़ेंः गुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट, मुख्यालय से भेजी अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी

ज्ञापन में चेताया कि अगर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ब्राह्मण महासभा को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. इस मौके पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा ब्लॉक भीनमाल अध्यक्ष सुरेश बोहरा, शेखर व्यास, सुरेश पारिक, रमेश दवे, सुभाष बोहरा सहित कई लोग उपस्थित रहे.

भीनमाल में उपखंड कार्यालय के समक्ष ब्राह्मण समाज के लोगों ने राजस्थान में दिनों-दिन बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ को लेकर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि महिलाओं के ऊपर भी दिनों-दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. मगर प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसको लेकर प्रदेशभर में लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.