जालोर. जिलेभर में सोमवार को होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यालय पर एक तरफ होलिका महोत्सव को लेकर आनंद भैरु की बारात निकाली जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ तय कार्यक्रम के अनुसार शाम सवा सात बजे ईलोजी की बारात के पहुंचने से पहले भक्त प्रहलाद चौक में होलिका का दहन किया गया.
पुरानी मान्यता के अनुसार, बारात पहुंचने से पहले होलिका दहन करना होता है. जिसके कारण बारात पहुंचने से पहले होलिका दहन किया गया. इससे पहले होली महोत्सव के तहत जालोर की खास पहचान मानी जाने वाली आनंद भैरु की बारात निकाली गई. सजे-धजे परिधानों में आनंद भैरु वीरमदेव चौक स्थित ईलोजी चौक से दूल्हे के परिधानों में सज-धज कर रवाना हुए.
सजे-धजे आकर्षक परिधानों में आनंद भैरु बरबस हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. फूल मालाओं के बीच केसरिया साफा पहने आनंद भैरु को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं डीजे की धुन पर हजारों लोग नाचते-गाते बारात में चल रहे थे.
पढ़ें: जालोरः रानीवाड़ा में विधिवत पूजन के बाद किया गया होलिका दहन
वीरमदेव चौक से बारात मुख्य बाजार होते हुए अलग-अलग क्षेत्रों से भक्त प्रहलाद चौक की तरफ रवाना हुई. इधर होली के गीतों से माहौल आनंदमय हो गया. परपंरा अनुसार, पटवारी ने किया होलिका दहन. पिछले सैंकड़ों सालों से जालोर में होलिका दहन पटवारी के हाथों ही किया जाता है.
ऐसे में जालोर की परंपरा के अनुसार होलिका दहन पटवारी ने मुहूर्त समय के अनुसार किया. बता दें कि महिलाओं ने गाया लूर फागण. इस मौके भक्त प्रहलाद चौक में महिलाएं लूर नृत्य कर फागण गया
मंगलवार को रंगोत्सव का होगा आयोजन..
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में धुलंडी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग, गुलाल और अबीर लगाकर होली की बधाई देंगे. इस अवसर पर बच्चों के ढूंढोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही शहर में सात दिवसीय गेर महोत्सव की शुरुआत भी होगी.