आहोर (जालोर). आहोर के ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पीसीसी सदस्य ऊमसिंह चांदराई को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पीसीसी सदस्य ऊमसिंह चांदराई ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि आपकी विभिन्न मांगे पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा.
पढ़ेंः पपला गुर्जर की मदद करने वाले सभी होंगे जेल के अंदर: जयपुर रेंज आईजी
ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जन घोषणा पत्र के बिंदु संख्या 10.4 और 25 की पालना में ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करना, रिक्त पदों पर भर्ती करना, समय पर पदोन्नति और मांग पत्र की विभिन्न मांगों को पूर्ण करने की मांग की. इस दौरान कई ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे.
पीसीसी सदस्य ऊमसिह चांदराई ने की जनसुनवाई
पीसीसी सदस्य ऊमसिंह चांदराई ने अपने निवास स्थान चांदराई पर जनसुनवाई की. आहोर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों ने कांग्रेस नेता ऊमसिंह राठौड़ से मिलकर उनकी की समस्याओं से अवगत करवाया. उन्होंने उनकी समस्याओं को हल करवाने का भरोसा दिया. साथ ही उन्होंने मौके पर से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर उचित समाधान करने को कहा. इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे