रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा में पटवारियों ने फसल कटाई प्रयोग रबी का प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया है. इसको लेकर पटवारियों ने उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा.
राजस्थान पटवार संघ रानीवाड़ा के अध्यक्ष विकास कुमार विश्नोई ने बताया कि पिछले साल 2018-2020 तक की फसल कटाई प्रयोगों के मानदेय अभी तक नहीं दिया है. इस मामले में पहले भी बार-बार विभाग को अवगत करवाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण आयोजित फसल कटाई प्रयोग कोका प्रशिक्षण का बहिष्कार और मौसम रबी 2021 के फसल कटाई प्रयोगों नहीं करने का निर्णय लिया है. इस मौके पर कई पटवारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें. 90 निकायों के चुनाव में कांग्रेस का हाथ हुआ मजबूत...भाजपा ने अजमेर में खिलाया कमल
खाद बीज दुकानदारों को केशवणा में दिया प्रशिक्षण
केशवणा गांव में स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में जालोर जिले के खाद बीज दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कृषि अधिकारियों ने उपस्थित सभी खाद बीज दुकानदारों को कृषि विभाग के कानूनों और विभाग की ओर से मिलने वाले किसानों व खाद बीज के दुकानदारों को जानकारी दी. वहीं उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान कई खाद बीज के दुकानदार उपस्थित रहे.