रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा क्षेत्र के लाछीवाड़ में एक पैंथर के आने से लोगों में हडकंप मच गया. पैंथर ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जो अभी तक तक पैंथर का रैस्क्यू करने में जुटी है.
पैंथर के गांव के पास ही एक खेत में ही छिपा होने की संभावना है. पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया है. वन अधिकारियों के अनुसार पैंथर का इलाके में ही मूवमेंट है. उसके पगमार्क भी लिए हैं. जोधपुर से टीम आने के बाद रेस्क्यू किया जाएगा.
इधर, वन विभाग के कार्मिक पैंथर पर निगरानी रखे हुए हैं. ग्रामीणों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. उनसे रात को खुले में नहीं निकलने की अपील की है. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह नौ बजे लाछीवाड़ के पास की नाडी में पैंथर देखा गया था. सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान पैंथर ने दो युवकों पर हमला कर दिया. हमले में कमलेश कुमार पुत्र रतनाराम बिश्नोई और कृष्ण कुमार पुत्र मोतीराम घायल हो गए.
पढ़ें-पुष्कर में दिखा पैंथर का मूवमेंट, डियर पार्क में हिरण का शिकार करते हुए कैमरे में कैद
साथ ही लाछीवाड़ में पैंथर अचानक एक गाड़ी के सामने आ गया. जिससे वाहन सवार लोग घबरा गए. उन्होंने गाड़ी रोक ली. पैंथर एक खेत से निकल दूसरे खेत में जाने के लिए रास्ता पार कर रहा था. गनीमत ही रही गाड़ी कर रफ्तार कम थी, जिससे पैंथर भी बच गया. इस दौरान वाहन सवार लोगों ने वीडियो भी बनाया है. एसीएफ अमीत चौहान ने बताया कि लाछीवाड़ इलाके में पैंथर का मूवमेंट हैं. जोधपुर से टीम आकर रैस्क्यू करेगी. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है, जो निगरानी रखे हुए हैं.