जालोर. प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में जिले की सांचौर, सरनाऊ, रानीवाड़ा और चितलवाना में पंचायत समितियों में चुनाव करवाने का कार्यक्रम घोषित किया था, लेकिन नामांकन के समय सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के कारण चुनाव आयोग को रानीवाड़ा को छोड़कर तीनों पंचायत समितियों ने चुनाव स्थगित करने पड़े थे. उसके बाद चुनाव आयोग ने लॉटरी प्रक्रिया दोबारा करवाई, जिसमें ज्यादातर ग्राम पंचायतों में आरक्षण के तहत सीटे बदल गई, लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों में आरक्षण की सीटे यथावत रही थी.
ऐसे में आरक्षण लॉटरी में प्रभावित नहीं होने वाली 21 ग्राम पंचायतों में रविवार को सरपंच और पंच के लिए चुनाव करवाए जाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी करते हुए चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मतदान दल रवाना कर दिया हैं.
इन ग्राम पंचायतों में रविवार को होंगे चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सांचौर पंचायत समिति के डभाल पंचायत में सरपंच और 9 वार्डपंच, धमाणा में सरपंच और 9 वार्डपंच, हाडेतर में सरपंच और 13 वार्डपंचों, मेडा जागीर में सरपंच और 9 वार्डपंच, सुथाना में सरपंच और 9 वार्डपंच, विरोल में सरपंच और 11वार्डपंचों के साथ खारा ग्राम पंचायत में 13 वार्डपंचों के लिए चुनाव करवाए जाएंगे.
पढ़ें- जालोर : नेशनल हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी ने तोड़ी पाइप लाइन, किसान हो रहे परेशान
इसके अलावा चितलवाना पंचायत समिति में दूठवा में सरपंच और 13 वार्डपंच, होथीगांव में सरपंच और 9 वार्डपंच, जोधावास में सरपंच और 9 वार्डपंच, जोरादर में सरपंच और 9 वार्डपंच, केसुरी में सरपंच और 9 वार्डपंच, सेसावा में सरपंच और 13 वार्डपंच, सिपाइयो की ढाणी में सरपंच और 7 वार्डपंच, सुराचंद में सरपंच और 11 वार्डपंच के साथ ही खेजड़ियाली ग्राम पंचायत में 9 वार्डपंच के लिए चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे.
इसी प्रकार सरनाऊ पंचायत समिति के भाटीप में सरपंच और 11 वार्डपंच, कोटड़ा में सरपंच और 9 वार्डपंच, नेनोल ग्राम पंचायत में सरपंच और 13 वार्डपंच, पुर ग्राम पंचायत में सरपंच और 11 वार्डपंचों के साथ ही सेवाड़ा में सरपंच और 9 वार्डपंचों के लिए चुनाव होंगे.