जालोर. राज्य निर्वाचन आयोग ने शेष रही 140 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. जिसमें चार चरणों में पंचायतीराज के आम चुनाव करवाये जाने है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिले की 7 पंचायत समितियों के 140 ग्राम पंचायतों में चुनावों की तैयारियां पूरी कर ली है. पहले चरण के नामांकन भी हो गए है. अब 28 सितंबर को मतदान होंगे. ऐसे में प्रत्याशियों ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
वहीं दूसरी तरफ पंचायतीराज चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिले में पहले चरण में सायला पंचायत समिति के थलवाड़ ग्राम पंचायत और सरनाऊ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों का जायजा ले लिया गया है. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर ली है और कड़ी सुरक्षा के बीच में 28 सितंबर को मतदान करवाया जाएगा.
पढ़ेंः दौसा: तीन ग्राम पंचायतों ने चुनावी नामांकन का किया बहिष्कार, RO करते रहे इंतजार
चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
जिले में पहले चरण में 13 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. जिसमें 12 ग्राम पंचायतें सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र की है. यह क्षेत्र पहले से अति संवेदनशील है. ऐसे में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए मतदान केंद्रों के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इसके अलावा मोबाइल टीम की भी तैनाती की जाएगी, ताकि किसी जगह शांतिभंग होती है तो तुरंत बेकअप टीम मौके पर पहुंच सके.