भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन के चलते रोजमर्रा मजदूरी करने वाले परिवार की मदद के लिए सरकार और भामाशाह लगातार पूर्ण प्रयास कर रहे हैं. वहीं भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर कई ट्रस्ट और भामाशाह की ओर से राहत सामग्री के पैकेट तैयार करवाए जा रहे हैं, जो प्रतिदिन प्रशासन की सहायता से जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं.
खोला गया हेल्पलाइन सेंटर
वहीं भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर कोरोना वायरस को लेकर हेल्पलाइन सेंटर खोला गया है. जहां लोग फोन से माध्यम से मदद मांग रहे हैं. साथ ही प्रशासन भी इन संस्थाओं का आभार जताता है कि इस तरह के काम कर रहे हैं. प्रशासन भी सभी लोगों का ध्यान रख रहा है और किसी को कोई भी दिक्कत हो तो वो प्रशासन की मदद ले सकता है. बता दें कि राजस्थान में कोरोना के 43 पॉजिटिव मिले हैं. इसी के चलते लोगों को घर रहने की अपील की गई है.
पढ़ेंः जालोर कलेक्टर की अपील: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आम जनता लॉक डाउन में सहयोग करे
2 लाख 15 हजार 134 लोगों की स्क्रीनिंग की गई
जिले में गठित 374 चिकित्सा दलों की ओर से घर-घर जाकर अब तक कुल 2 लाख 15 हजार 134 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. चिकित्सा दलों द्वारा स्क्रीनिंग कर आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण, बचाव और रोकथाम की जानकारी दी जा रही है.
117 लोगों को किया होम आइसोलेटेड
जिले में विदेशों और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आए प्रवासियों में अब तक कुल 108 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं 9 व्यक्तियों को आइसोलेशन दिवस पूर्ण हो चुके हैं. होम आइसोलेट किए गए घर के बाहर होम आइसोलेट का पोस्टर प्रर्दशित किया जा रहा है. साथ ही संबधित चिकित्सा विभाग के दल द्वारा उन व्यक्तियों की प्रतिदिन नियमित रूप से फोलोअप और मॉनिटरिंग की जा रही है.