आहोर (जालोर). जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के रामा गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. यहां भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आए उपभोक्ताओं की भीड़ एक साथ चैनल गेट पर दिखाई दी. एसबीआई के गेट पर खड़े उपभोक्ताओं के लिए किसी भी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं होने से बैंक प्रबंधन की भी लापरवाही नजर आती हैं.
पढ़ें: जयपुर: पैदल यात्रियों का सहारा बन रही राजस्थान रोडवेज, 950 प्रवासी श्रमिकों को पहुंचाया यूपी बॉर्ड
बता दें कि एसबीआई के बाहर बैकिंग कार्य से आए लोगों की भीड़ लगने के साथ ही लंबी कतार लग गई थी. यहां लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती रही. लेकिन, एसबीआई के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंस की हिदायत तक नहीं दी. वहीं, लोगों में भी कोरोना संक्रमण का भय नहीं दिखाई दिया. यहां बैंक कर्मी खुद को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए चैनल गेट के जरिए बैंकिग कार्य करते रहे. लेकिन, बैंक कर्मियों ने उपभोक्ताओं की बिल्कुल परवाह नहीं की.
अपने बैंक कार्य के लिए ये उपभोक्ता काफी देर तक धूप में खड़े रहे. इनमें पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी थी. इस दौरान किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की. साथ ही इस दौरान धारा 144 का भी उल्लंघन हुआ. ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है.
पढ़ें: क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समिति में जनप्रतिनिधियों के अपमान का आरोप, राजेंद्र राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा हर जगह पर सामाजिक दूरी की पालना करवाई जा रही हैं. लेकिन, रामा गांव में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर लॉकडाउन के इस नियम का जमकर उल्लंघन दिखाई दिया.