भीनमाल (जालोर). क्षेत्र से अवैध खनन की सूचना पर मोदरान पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए. मोदरान चौकी प्रभारी प्रकाश कुमार दर्जी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. ये तीनों ट्रैक्टर कोटकास्ता नदी क्षेत्र से खनन कर बजरी ले जाते हुए बरोटा से जब्त किए गए.
ट्रैक्टर चालक नरपत कुमार काग माला की तरफ जा रहा था. सामने से पुलिस को देखकर चालक ने ट्रैक्टर को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया. पुलिस ने करीब 10 किलोमीटर तक ट्रैक्टर का पीछा करने के बाद उन्हें जब्त कर खनिज विभाग को सूचना दी. जिले भर में अवैध बजरी माफिया पर कार्रवाई करने को लेकर पूर्व मुख्य सचेतक रतन देवासी ने सीएम को पत्र लिखकर अवगत करवाया था. जिसके बाद पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: पिता ने बेटे और पत्नी को उतारा मौत के घाट...खुद ही थाने पहुंचकर दी वारदात की जानकारी
लंबे समय से बड़ी संख्या में बजरी माफियाओं का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. हाईकोर्ट की रोक के बावजूद भी बजरी माफिया बड़ी संख्या में अवैध बजरी का कार्य कर रहे हैं. जिसको लेकर बजरी माफिया के बीच गुट बन गए हैं और एक दूसरे से आगे जाने को लेकर अपने-अपने मनमाने रवैये अपना रहे हैं. बजरी माफिया के गुटों में गैंगवार होने की भी आशंका है. जिसको लेकर सीएम अशोक गहलोत को पत्र के माध्यम से पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने अवगत करवाया था. जिसके बाद जिले में पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.