रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ अपने पैतृक गांव पहाड़पुरा में होली मनाई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जमकर गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर विधायक नारायणसिंह देवल ने कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर उन्हें मुबारकबाद दी.
विधायक देवल ने प्रदेशवासियों और जिलावासियों को होली की शुभकामनाएं दी. देवल ने कहा कि होली का पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के रंग लेकर आए. हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व आपसी मतभेदों और कटुता को भुलाकर एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने का पर्व है.
पढ़ेंः ग्रामीण महिलाओं ने इंदौर-कोटा नेशनल हाइवे पर 4 घंटे तक किया चक्काजाम
देवल ने लोगों से आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ सुरक्षित प्रकार से होली खेलने और पर्व मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष कार्यकर्ताओं के साथ अपने पैतृक गांव में होली मनाते हैं. वहीं विधायक देवल ने कहा कि इस बार की होली हमारे लिए अच्छी होली है, क्योंकि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.