रानीवाड़ा (जालोर). कस्बे स्थित पुरोहित होटल पर एक युवक और कुछ बदमाशों के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं गंभीर घायल युवक को वहां पर उपस्थित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आगे रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा कस्बे में स्थित पुरोहित होटल पर चार पांच युवक खाना खाने आए थे. खाना खाने समय आपसी कहासुनी को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया. बढ़ते विवाद को देख होटल मालिक ने सभी युवकों को होटल से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद एक युवक पर तीन चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
पढे़ं- Special: राजस्थान के इस गांव में दूसरी मंजिल नहीं बनाते ग्रामीण...500 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम
फायरिंग के दौरान युवक को गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही बदमाश कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. घायल हुआ युवक का नाम गोविंद जो कि रानीवाड़ा कस्बे का निवासी बताया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार फायरिंग के दौरान युवक के बाए सीने में गोली लगी है, गोली अंदर ही है. गोली निकालने के लिए ऑपरेशन हेतु सर्जन के पास सांचौर रेफर किया है.