भीनमाल (जालोर). भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को बजरंग दल ने धरना प्रदर्शन कर विरोध किया. इस दौरान पश्चिम बंगाल में बंधु प्रकाश पाल और उनके परिवार के हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने और ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई.
बता दें कि 10 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती धर्मपत्नी और 8 साल के बेटे की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी. बजरंग दल ने देशव्यापी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से यह मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. साथ ही बंधु प्रकाश पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच करवा कर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए. उनकी यह भी मांग है कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजा जाए.
यह भी पढ़ें. बकाया भुगतान की मांग को लेकर पंचायत सहायकों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
साथ ही ज्ञापन में नागरिक बिल में संशोधन कर पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष वचन सिंह राव, बजरंग दल जिला संयोजक सतीश कुमार माली सहित कई बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहें.
वहीं जालोर के रानीवाड़ा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तिहरे हत्याकांड के मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भगवा क्रांति संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार शंकर लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा. भगवा क्रांति संगठन के संस्थापक तनुसिह देवड़ा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय परिसर में एकत्र हुए. जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल में हुए तिहरे हत्याकांड की निंदा की और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें. मीसाबंदी पेंशन पर सियासत तेज, खाचरियावास बोले- पेंशन गरीब तबकों को दी जाती है ना कि राजनीतिक लड़ाई लड़ने वालों को
साथ ही भगवा क्रांति संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ा प्रदर्शन कर विरोध जताया जाएगा, जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी.