रानीवाड़ा (जालोर). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा की ओर से बूथ संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को रानीवाड़ा भाजपा मंडल की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव और रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल और भाजपा मंडल अध्यक्ष रिड़मल सिंह डाभी की मौजूदगी में आयोजित हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखण्ड को सुनिश्चित करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाकर जम्मू कश्मीर सहित देश को न्याय दिया. उन्होंने कहा कि इस एक वर्ष में गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता रही है. पीएम किसान सम्मान निधि में देश के प्रत्येक किसान को जोड़कर लाभांवित किया जा रहा है.
पढ़ें- अजमेर में आत्मनिर्भर भारत अभियान का समापन, मोदी 2.0 की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया
राव ने बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 72 हजार करोड़ से अधिक राशि उपलब्ध करवाई. साथ ही किसानों की आय में बढ़ोतरी करने को लेकर सरकार ने किसानों के हित महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में 50 से 80 प्रतिशत की वृद्धि की, जिसका सीधा लाभ करोड़ों किसानों को होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर आदि को परेशानी ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी को सहायता प्रदान की.
नरेगा योजना में न्यूनतम मजदूरी राशि 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए किया, जिसका लाभ भी श्रमिकों को मिलेगा. रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसलों और देश में मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.