ETV Bharat / state

married woman commit suicide: बेटी के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सऐप ग्रुप में डाला ऑडियो, कहा-पति के महिला पटवारी से हैं संबंध - ETV Bharat Rajasthan News

जिले के सांचोर क्षेत्र के बलवाना गांव की विवाहिता ने व्हाट्सऐप पर ऑडियो मैसेज शेयर कर बेटी के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली. ऑडियो में विवाहिता ने अपने पति पर महिला पटवारी से संबंध होने के आरोप लगाए हैं.

woman patwari, suicide case in Jalore
व्हाट्सएप ग्रुप में वॉइस मेसेज भेज महिला पटवारी पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:56 PM IST

जालोर. जिले के सांचोर क्षेत्र के बलवाना गांव की एक विवाहिता ने मंगलवार देर शाम अपने पति व एक महिला पटवारी पर संगीन आरोप लगाकर अपनी बेटी के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली. विवाहिता ने मरने से पहले फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर ऑडियो शेयर कर सास-सुसर को बेगुनाह बताया.

जानकारी के अनुसार बलवाना निवासी प्रकाश देवी (32) पत्नी अशोक कुमार अपनी ढाई वर्षीय बेटी आर्या के साथ घर पर अकेली थी. इस दौरान वह घर में बने पानी के टांके में कूद गई. घर पर कोई नहीं होने के कारण मां-बेटी काफी देर तक पानी में डूबी रही. जिससे उनकी मौत हो गई.

पढ़ें: Crime In Jaipur Rajasthan: प्रेमिका के पति को देख प्रेमी ने लगाई 5वीं मंजिल से छलांग, मौत के बाद पति-पत्नी फरार

मौत से पहले ऑडियो भेजा, महिला पटवारी पर लगाए आरोप

मौत से पहले मृतक महिला ने अपने परिवार के व्हाट्सऐप ग्रुप में ऑडियो भेजा था. ऑडियो में पति का किसी महिला पटवारी से संबंध होने की बात कह रही है. वहीं महिला ने 19 सेकंड के ऑडियो में सास–ससुर को बेगुनाह बताया. उसके बच्चे की सार-संभाल करने की बात कही.

जालोर. जिले के सांचोर क्षेत्र के बलवाना गांव की एक विवाहिता ने मंगलवार देर शाम अपने पति व एक महिला पटवारी पर संगीन आरोप लगाकर अपनी बेटी के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली. विवाहिता ने मरने से पहले फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर ऑडियो शेयर कर सास-सुसर को बेगुनाह बताया.

जानकारी के अनुसार बलवाना निवासी प्रकाश देवी (32) पत्नी अशोक कुमार अपनी ढाई वर्षीय बेटी आर्या के साथ घर पर अकेली थी. इस दौरान वह घर में बने पानी के टांके में कूद गई. घर पर कोई नहीं होने के कारण मां-बेटी काफी देर तक पानी में डूबी रही. जिससे उनकी मौत हो गई.

पढ़ें: Crime In Jaipur Rajasthan: प्रेमिका के पति को देख प्रेमी ने लगाई 5वीं मंजिल से छलांग, मौत के बाद पति-पत्नी फरार

मौत से पहले ऑडियो भेजा, महिला पटवारी पर लगाए आरोप

मौत से पहले मृतक महिला ने अपने परिवार के व्हाट्सऐप ग्रुप में ऑडियो भेजा था. ऑडियो में पति का किसी महिला पटवारी से संबंध होने की बात कह रही है. वहीं महिला ने 19 सेकंड के ऑडियो में सास–ससुर को बेगुनाह बताया. उसके बच्चे की सार-संभाल करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.