रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा कस्बे में वंशोत्पत्ति दिवस पर माहेश्वरी समाज ने् महेश नवमी का त्यौहार मनाया. समाज की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए महेश नवमी के त्यौहार पर कोई विशेष कार्यक्रम नहीं रखा गया. सादगीपूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी समाज के न्याति नोहरें में भगवान महेश की पूजा अर्चना की.
ये पढ़ें: जालोर: इम्यूनिटी ने दिखाया दम, Corona से जीत गए हम...एक तिहाई मरीज हुए Discharge
माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष श्रवण चाण्डक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए माहेश्वरी समाज के न्याति नोहरें में महेश नवमी के पर्व पर कोई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. युवाओं ने सादगीपूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए भगवान महेश की पूजा अर्चना की. चाण्डक ने बताया कि माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति भगवान शिव के वरदान स्वरूप मानी गई है. उत्पत्ति दिवस ज्येष्ठ शुक्ल नवमी है जो महेश नवमी के रूप में मनाई जाती है.
ये पढ़ें: कोरोना को लेकर बेहतर काम करने में प्रदेश के 7 जिले अव्वल, जालोर भी इनमें शामिल
इस अवसर पर मंत्रोच्चारण और अभिषेक के बाद श्रद्धापूर्वक भगवान महेश का विधिवत पूजन वंदन किया गया. इस दौरान सभी में श्रद्धा का भाव देखने को मिला. भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. युवा संगठन के अध्यक्ष श्रवण चाण्डक के नेतृत्व में समाजबंधुओं ने सिलासन में स्थित सिलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर भगवान शिव से क्षेत्र में खुशहाली की कामना की.