जालोर. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. जिले की सांचोर नगरपालिका के पुनर्गठन बाद गठित 35 वार्डों में 13 अक्टूबर को 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ड आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि स्वायत शासन विभाग के निर्देशानुसार जिले की नगर पालिका सांचोर के पुनर्गठन उपरान्त गठित 35 वार्डों में 29 जुलाई को जारी अधिसूचना की ओर से किए गए सीटों के निर्धारण और वर्गीकरण के अनुसार 13 अक्टूबर को 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ड आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी.
25 से बढ़ाकर 35 किए हैं वार्ड
सांचोर नगर पालिका में पहले 25 वार्ड थे, लेकिन इस बार पुर्नगठन के बाद अब 35 वार्ड बना दिए गए हैं. जिससे कई दिग्गज नेताओं का जनाधार बंट चुका है और अब अगर लॉटरी में सीटों का बदलाव हो जाता है, तो कई दिग्गज नेताओं के सपने धूमिल हो सकते हैं.
पढ़ें- राजस्थान के जालोर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, ये है वजह...
ज्ञात रहे कि सांचोर नगर पालिका में चैयरमैन और पार्षद बनने के लिए कई बड़े दिग्गज नेता इस बार लाइन में है, लेकिन वार्ड वार होने वाली लॉटरी में सीट आरक्षित हो गई तो इन दिग्गज नेताओं को दूसरे वार्डों में जाकर अपना भविष्य तलाशना पड़ेगा.