जालोर. रीट पेपर लीक प्रकरण (REET Paper Leak Case) में जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के कुकावास सरपंच प्रतिनिधि राजू ईराम के नाम से एक मेसेज व्हाट्सअप पर वायरल (Kukawas Sarpanch Representative Raju Iram whatsapp message viral) हो रहा है. इस मेसेज में जान बचाने की गुहार सीएम अशोक गहलोत और मानवाधिकार आयोग ले लगाई गई है.
जानकारी के मुताबिक रीट पेपर आउट मामले में एसओजी पिछले एक सप्ताह से जालोर में जगह जगह दबिश दे रही है. इस दौरान एसओजी ने राजू ईराम के लिए दबिश दी थी, लेकिन राजू मिला नहीं था. उसके बाद स्थानीय पुलिस व एसओजी ने राजू ईराम के लग्जरी वाहन जब्त किए थे. उसके बाद अब सोशल मीडिया में राजू के नाम से एक मेसेज वायरल हो रहा है. जिसमें खुद को निर्दोष बताते हुए आरोप लगाया गया है कि जालोर पुलिस उसे फंसा रही है. वायरल मेसेज में लिखा है कि रीट पेपर आउट को लेकर पुलिस उसका नाम जोड़ रही है और एसओजी, जालोर पुलिस एनकाउंटर कर सकती है.
पढ़ें. Rajasthan SOG Action : रीट पेपर लीक प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा- एडीजी अशोक राठौड़
वहीं जालोर पहुंचे एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने सोशल मीडिया में चल रही अफवाह को लेकर कहा कि एसओजी इनपुट के आधार पर कार्रवाई कर रही है. जालोर व बाड़मेर जिले को या किसी समुदाय को टारगेट करके कार्रवाई नहीं की गई है. हमने सभी जिलों में जिस जगह पेपर आउट को लेकर सूचना मिली थी. उस जगह एसओजी ने कार्रवाई को अंजाम देकर लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने संदिग्ध के वायरल मेसेज को लेकर कहा कि एनकाउंटर जैसा कुछ नहीं है. हम कानूनी प्रक्रिया में विश्वास रखते हैं और उसी के आधार पर काम करते है. ऐसे में अगर कोई संदिग्ध हैं तो वह एसओजी की जांच में सहयोग कर सकता है.