जालोर. सुप्रीम कोर्ट के नदी क्षेत्र में से बजरी खनन पर रोक लगाने के बावजूद धड़ल्ले से नदी क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशन में आहोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को जब्त किया है.
एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि, सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के अवैध बजरी खनन के सम्बंध में पारित आदेश का पालन सुनिश्यित करने और अवैध बजरी खनन माफियाओं की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आहोर थानाधिकारी घेवरसिहं के नेतृत्व में सरहद सांकरणा और रतनपुरा नदी में अवैध खनन कर बजरी का परिवहन करने के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीमें गठित करके नदी क्षेत्र में दबिश दी. जिसमें नदी क्षेत्र में बजरी का अवैध तरीके से परिवहन करते 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को पकड़ा है. जिसके बाद 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी जब्त करके खनिज विभाग को सूचना दी गई. अब खनिज विभाग भारी जुर्माना वसूलने के बाद इन वाहनों को छोड़ेगा.
पढ़ेंः Lockdown में छूट के साथ ही जयपुर में बढ़ा अपराध का ग्राफ...
नदी क्षेत्र में बड़े स्तर पर होता है बजरी का खनन..
जिला मुख्यालय के आसपास और आहोर उपखंड क्षेत्र में पिछले लंबे समय से जवाई नदी के बहाव में बजरी का खनन बड़े स्तर पर चलता है. जिसको लेकर पुलिस ने कई बाद कार्रवाई भी की लेकिन, लेकिन कुछ दिन रुकने के बाद बजरी का अवैध खनन फिर शुरू हो जाता है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि, इस बजरी खनन को लेकर कई बार बदमाशों के बीच विवाद भी हो जाता है. जिसमें फायरिंग जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं. बड़े स्तर पर चल रहे बजरी के खनन पर पुलिस पूरी तरह रोक नहीं लगा पा रही है.