ETV Bharat / state

जालोर: डेयरी प्लांट चोरी मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

जालोर में करड़ा थाना इलाके के डेयरी प्लांट में हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात के मास्टरमाइंड दीपक उर्फ दीपाराम को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे 4 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस उससे चोरी की गई राशि और एक अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ कर रही है.

Khara Village Theft Case, रानीवाड़ा जालोर न्यूज़
जालोर में डेयरी प्लांट चोरी मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार
author img

By

Published : May 16, 2020, 12:40 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले की करड़ा थाना पुलिस ने खारा गांव में 30 अप्रैल को हुई चोरी के मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में रामलाल जाट की डेयरी प्लांट में 10 लाख 20 हजार रुपये की चोरी हुई थी. चोरी की इस वारदात का मास्टरमाइंड दीपक उर्फ दीपाराम माली था, जो कि अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है और उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर चोरी की गई राशि और एक अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: जयपुर: राह चलते लोगों से मोबाइल लूट के मामले में 2 सगे भाई गिरफ्ता

करड़ा पुलिस थानाधिकारी लालाराम ने बताया कि मामले में प्रार्थी रामलाल ने रिपोर्ट पेश की थी. इसके मुताबिक 30 अप्रैल की रात करीब 12 बजे राकेश कुमार और अशोक कुमार के साथ 2 अन्य व्यक्तियों ने सफेद रंग की कार लेकर दूध डेयरी प्लांट में 10 लाख 20 हजार रुपये और सीसीटीवी के हार्डडिस्क को चुराया है. इसके बाद टीम गठित कर 1 मई को सुबह मौके का निरीक्षण कर आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे, जिनसे कुछ ही घंटों बाद चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों का सुराग हासिल हो गया था.

थानाधिकारी के मुताबिक इसके बाद कड़ी मेहनत कर आरोपी राकेश कुमार और अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया. लेकिन, चोरी की वारदात का मास्टरमाइंड धानसा का रहना वाला दीपक उर्फ दीपाराम माली फरार चल रहा था. उसे पकड़ने के लिए हेड कांस्टेबल गोकाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने तकनीकी सहायता से जानकारी जुटाई गई. आरोपी की उपस्थिति जैतारण और बर के आस-पास होने की जानकारी मिलने पर करड़ा थाना पुलिस ने जैतारण थाना पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी.

पढ़ें: जयपुर : ट्रैफिक पुलिस ने तेज की ई-पेमेंट के जरिए चालान राशि लेने की कवायद

थानाधिकारी लालाराम ने बताया कि हेड कांस्टेबल गोकाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी दीपक उर्फ दीपाराम के ठिकाने का पता उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी दीपक उर्फ दीपाराम को न्यायालय से 4 दिन की पुलिस रिमांड में लिया है. आरोपी बहुत ही शातिर और आला दर्जे का बदमाश है. आरोपी से चोरी की गई राशि के संबंध में पूछताछ जारी है. साथ ही उससे एक अन्य आरोपी जगदीश उर्फ जेडी (पुत्र-ताराजी लोहार, निवासी-जाखड़ी) के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले की करड़ा थाना पुलिस ने खारा गांव में 30 अप्रैल को हुई चोरी के मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में रामलाल जाट की डेयरी प्लांट में 10 लाख 20 हजार रुपये की चोरी हुई थी. चोरी की इस वारदात का मास्टरमाइंड दीपक उर्फ दीपाराम माली था, जो कि अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है और उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर चोरी की गई राशि और एक अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: जयपुर: राह चलते लोगों से मोबाइल लूट के मामले में 2 सगे भाई गिरफ्ता

करड़ा पुलिस थानाधिकारी लालाराम ने बताया कि मामले में प्रार्थी रामलाल ने रिपोर्ट पेश की थी. इसके मुताबिक 30 अप्रैल की रात करीब 12 बजे राकेश कुमार और अशोक कुमार के साथ 2 अन्य व्यक्तियों ने सफेद रंग की कार लेकर दूध डेयरी प्लांट में 10 लाख 20 हजार रुपये और सीसीटीवी के हार्डडिस्क को चुराया है. इसके बाद टीम गठित कर 1 मई को सुबह मौके का निरीक्षण कर आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे, जिनसे कुछ ही घंटों बाद चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों का सुराग हासिल हो गया था.

थानाधिकारी के मुताबिक इसके बाद कड़ी मेहनत कर आरोपी राकेश कुमार और अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया. लेकिन, चोरी की वारदात का मास्टरमाइंड धानसा का रहना वाला दीपक उर्फ दीपाराम माली फरार चल रहा था. उसे पकड़ने के लिए हेड कांस्टेबल गोकाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने तकनीकी सहायता से जानकारी जुटाई गई. आरोपी की उपस्थिति जैतारण और बर के आस-पास होने की जानकारी मिलने पर करड़ा थाना पुलिस ने जैतारण थाना पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी.

पढ़ें: जयपुर : ट्रैफिक पुलिस ने तेज की ई-पेमेंट के जरिए चालान राशि लेने की कवायद

थानाधिकारी लालाराम ने बताया कि हेड कांस्टेबल गोकाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी दीपक उर्फ दीपाराम के ठिकाने का पता उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी दीपक उर्फ दीपाराम को न्यायालय से 4 दिन की पुलिस रिमांड में लिया है. आरोपी बहुत ही शातिर और आला दर्जे का बदमाश है. आरोपी से चोरी की गई राशि के संबंध में पूछताछ जारी है. साथ ही उससे एक अन्य आरोपी जगदीश उर्फ जेडी (पुत्र-ताराजी लोहार, निवासी-जाखड़ी) के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.