ETV Bharat / state

जालोर : नोसरा थाना पुलिस ने 189 किलो अवैध डोडा पोस्त किया जब्त - Nosra

जालोर के आहोर में नोसरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार को पकड़ा. जिसमें से पुलिस ने 189 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया.

जालोर: नोसरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाही...अवैध 189 किलो डोडापोस्त से कार जब्त
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 1:54 PM IST

जालोर. आहोर क्षेत्र के नोसरा थाना पुलिस आसूसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 12 जुलाई की रात को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त किया. पुलिस ने इस दौरान गाड़ी में से कुल 189 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया. रात में मिठड़ी से देबावास जानेवाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी आती दिखाई दी. जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक गाड़ी को तेज भगाने लगा.

जालोर: नोसरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाही...अवैध 189 किलो डोडापोस्त से कार जब्त

पुलिस टीम ने क्लिपबोर्ड चैन डालकर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने वाहन को चैन के ऊपर से निकालकर भगाया. जिसके वजह से वाहन के टायर पंचर हो गए, इसके बावजूद भी तस्करों ने वाहन को भगाया. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो करीब 3 किलोमीटर आगे सरहद देवकी में तस्कर गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर अंधेरे में झाडियों में भाग गए.

गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में कुल 10 कट्टों में 189 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा मिला. मौके से फरार अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. मामले की जांच रामनिवास उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बागरा कर रहे है. टीम में आसूसिंह राव उप निरीक्षक, पब्बाराम हैड कानटेबल, पुखराज, भरतलाल, नारायणराम, रणजीतसिंह, सायरखां शामिल रहे.

जालोर. आहोर क्षेत्र के नोसरा थाना पुलिस आसूसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 12 जुलाई की रात को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त किया. पुलिस ने इस दौरान गाड़ी में से कुल 189 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया. रात में मिठड़ी से देबावास जानेवाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी आती दिखाई दी. जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक गाड़ी को तेज भगाने लगा.

जालोर: नोसरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाही...अवैध 189 किलो डोडापोस्त से कार जब्त

पुलिस टीम ने क्लिपबोर्ड चैन डालकर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने वाहन को चैन के ऊपर से निकालकर भगाया. जिसके वजह से वाहन के टायर पंचर हो गए, इसके बावजूद भी तस्करों ने वाहन को भगाया. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो करीब 3 किलोमीटर आगे सरहद देवकी में तस्कर गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर अंधेरे में झाडियों में भाग गए.

गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में कुल 10 कट्टों में 189 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा मिला. मौके से फरार अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. मामले की जांच रामनिवास उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बागरा कर रहे है. टीम में आसूसिंह राव उप निरीक्षक, पब्बाराम हैड कानटेबल, पुखराज, भरतलाल, नारायणराम, रणजीतसिंह, सायरखां शामिल रहे.

Intro:नोसरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाही , अवैध 189 किलो डोडापोस्त से लदी फॉर्च्यूनर गाड़ी जब्त ।

आहोर ।क्षेत्र के नोसरा थाना पुलिस आसूसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी जाब्ता द्वारा 12 जुलाई रात मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान सरहद देवकी में एक सफेद रंग की फॉरच्यूनर गाडी नंबर जी जे 03 डी एन 0729 को जब्त कर उसके अंदर से कुल 189 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। रात में मिठड़ी से देबावास जानेवाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग कीबफॉरच्यूनर गाड़ी आती दिखाई दी, जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक तेज भगाने लगा। पुलिस टीम नेक्लिपबोर्डचैन डालकर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों नेवाहन को चैन के ऊपर सेनिकालकर भगाया तो वाहन के टायर पंक्चर हो गए, इसके बावजूद भी तस्करों नेवाहन को भगाया। पुलिस जाब्ता ने उक्त वाहन का पीछा किया तो करीब 3 किलोमीटर आगे सरहद देवकी में तस्कर वाहन को चालू अवस्था में छोड़कर अंधेरे में झाडिय़ों में भाग गऐ। वाहन फॉरच्यूनर को चैक करने पर उसके आगेव पीछेजीजे 03 डी एन 0729 नंबर की प्लेट लगी मिली। वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में कुल 10 कट्टों में 189 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा मिला। मौके सेफरार अज्ञात चालक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान रामनिवास उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बागरा कर रहे है। टीम में आसूसिंह राव उप निरीक्षक, पब्बाराम हैड कानि., पुखराज, भरतलाल, नारायणराम, रणजीतसिंह, सायरखां शामिल रहे।

बाइट - आसूसिंह ,थानाधिकारी,
पुलिस थाना नोसराBody:नोसरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाही , अवैध 189 किलो डोडापोस्त से लदी फॉर्च्यूनर गाड़ी जब्त ।

आहोर ।क्षेत्र के नोसरा थाना पुलिस आसूसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी जाब्ता द्वारा 12 जुलाई रात मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान सरहद देवकी में एक सफेद रंग की फॉरच्यूनर गाडी नंबर जी जे 03 डी एन 0729 को जब्त कर उसके अंदर से कुल 189 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। रात में मिठड़ी से देबावास जानेवाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग कीबफॉरच्यूनर गाड़ी आती दिखाई दी, जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक तेज भगाने लगा। पुलिस टीम नेक्लिपबोर्डचैन डालकर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों नेवाहन को चैन के ऊपर सेनिकालकर भगाया तो वाहन के टायर पंक्चर हो गए, इसके बावजूद भी तस्करों नेवाहन को भगाया। पुलिस जाब्ता ने उक्त वाहन का पीछा किया तो करीब 3 किलोमीटर आगे सरहद देवकी में तस्कर वाहन को चालू अवस्था में छोड़कर अंधेरे में झाडिय़ों में भाग गऐ। वाहन फॉरच्यूनर को चैक करने पर उसके आगेव पीछेजीजे 03 डी एन 0729 नंबर की प्लेट लगी मिली। वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में कुल 10 कट्टों में 189 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा मिला। मौके सेफरार अज्ञात चालक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान रामनिवास उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बागरा कर रहे है। टीम में आसूसिंह राव उप निरीक्षक, पब्बाराम हैड कानि., पुखराज, भरतलाल, नारायणराम, रणजीतसिंह, सायरखां शामिल रहे।

बाइट - आसूसिंह ,थानाधिकारी,
पुलिस थाना नोसराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.