जालोर. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और पूर्व उप सचेतक रतन देवासी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के मौजूदगी में बीते गुरुवार को आयोजित ट्रैक्टर रैली और पैदल मार्च के बाद आज भाजपा दफ्तर में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर पलटवार किया. गर्ग ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं, लेकिन कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटी सेकने के लिए किसानों को भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले कांग्रेस द्वारा जो शो किया गया था, उसमें भी कांग्रेस समर्थित किसान और कार्यकर्ता शामिल थे. आम किसान शामिल नहीं हुआ था.
उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे कृषि कानून किसानों के समझ में आने लगा है. उसके कारण अब कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलनों में भी अब भीड़ छटने लगी है. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार के बजट को लेकर कहा कि देश की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति वाले बजट का स्वागत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेक्नोलॉजी के महत्व पर ध्यान के कारण भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट के प्रस्तुत किया गया है. विधायक गर्ग ने कहा कि वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप है. बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा.
उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना को साकार करता वर्तमान आम बजट अभिनंदन योग्य है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा. इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट का सामना कर रही है, उस संक्रमण काल में ऐतिहासिक, व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट केंद्र सरकार लेकर आई है. निःसंदेह यह बजट समस्त भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला साबित होगा. बजट न केवल आम आदमी के सपने साकार करने, आमजन की आकांक्षाओं को आकार देने और देशवासियों की आशाओं को पूर्ण करने वाला है.
यह भी पढ़ें- 16वां भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास, सेनाओं ने मिलकर आंतकी ठिकानों को किया तबाह
देश को समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में कार्य नहीं कर रही है, केवल झुठे वादे कर रही हैं. इस दौरान जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, जिला उप प्रमुख पेपी देवी, जिला मीडिया प्रभारी और नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी, नगर परिषद सभापति गोविंद टॉक, जालौर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित और सायला प्रधान ढोमी देवी राजपुरोहित मौजूद रहे.