जालोर. कोरोना वायरस से पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है. लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आ रहे है. इसी कड़ी में जिले में कई स्वयंसेवी संस्थाओं भी बढ़ चढ़ हिस्सा ले रही है. आज जैन संघ सांथू ने जिला प्रशासन जालोर के सहायता कोष में कोविड-19 की महामारी के बचाव में लगे हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए 500 पीपीई किट और 2 हजार जोड़ी दस्ताने उपलब्ध करवाए है.
ये पढ़ें- सीएमओ में शिकायत पर रानीवाड़ा में पहुंचा वाणिज्य कर विभाग, 8 घंटे तक चली कार्रवाई
संघ की ओर से सोमवार को एडवोकेट नैनसिंह राजपुरोहित ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को पीपीई किट और दस्ताने सौंपे. वहीं इस दौरान कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिले में कोरोना वॉरियर्स कार्य कर रहे है. जिनकी सुरक्षा के लिए संस्थाएं आगे आ रही है जो एक अच्छी पहल है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी में गरीब और जरूरतमंद लोगों को पहलेें भी जैन संघ सांथू की ओर से खाद्य सामग्री के 1100 पैकेट्स उपलब्ध करवाए गये है.