ETV Bharat / state

जालौर: जैन संघ सांथू ने जिला प्रशासन को 500 पीपीई किट और 2 हजार जोड़ी दस्ताने उपलब्ध करवाए

जिले में कोरोना से लड़ रहे चिकित्सकों के लिए जिले में कई स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आ रही है. वहीं आज जैन संघ सांथू की ओर से चिकित्सकों 500 पीपीई किट और 2 हजार ग्लब्ज उपलब्ध करवाए.

जालोर न्यूज़,  चिकित्सकों की मदद , 500 पीपीई किट,  2 हजार जोड़ी दस्ताने,  जैन संघ सांथू , Jalore news,  Medical help , 500 PPE Kit,  2 thousand pair gloves , Jain Sangha Santhu
चिकित्सकों की मदद
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 2:44 PM IST

जालोर. कोरोना वायरस से पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है. लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आ रहे है. इसी कड़ी में जिले में कई स्वयंसेवी संस्थाओं भी बढ़ चढ़ हिस्सा ले रही है. आज जैन संघ सांथू ने जिला प्रशासन जालोर के सहायता कोष में कोविड-19 की महामारी के बचाव में लगे हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए 500 पीपीई किट और 2 हजार जोड़ी दस्ताने उपलब्ध करवाए है.

जालोर न्यूज़,  चिकित्सकों की मदद , 500 पीपीई किट,  2 हजार जोड़ी दस्ताने,  जैन संघ सांथू , Jalore news,  Medical help , 500 PPE Kit,  2 thousand pair gloves , Jain Sangha Santhu
चिकित्सकों की मदद

ये पढ़ें- सीएमओ में शिकायत पर रानीवाड़ा में पहुंचा वाणिज्य कर विभाग, 8 घंटे तक चली कार्रवाई

संघ की ओर से सोमवार को एडवोकेट नैनसिंह राजपुरोहित ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को पीपीई किट और दस्ताने सौंपे. वहीं इस दौरान कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिले में कोरोना वॉरियर्स कार्य कर रहे है. जिनकी सुरक्षा के लिए संस्थाएं आगे आ रही है जो एक अच्छी पहल है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी में गरीब और जरूरतमंद लोगों को पहलेें भी जैन संघ सांथू की ओर से खाद्य सामग्री के 1100 पैकेट्स उपलब्ध करवाए गये है.

जालोर. कोरोना वायरस से पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है. लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आ रहे है. इसी कड़ी में जिले में कई स्वयंसेवी संस्थाओं भी बढ़ चढ़ हिस्सा ले रही है. आज जैन संघ सांथू ने जिला प्रशासन जालोर के सहायता कोष में कोविड-19 की महामारी के बचाव में लगे हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए 500 पीपीई किट और 2 हजार जोड़ी दस्ताने उपलब्ध करवाए है.

जालोर न्यूज़,  चिकित्सकों की मदद , 500 पीपीई किट,  2 हजार जोड़ी दस्ताने,  जैन संघ सांथू , Jalore news,  Medical help , 500 PPE Kit,  2 thousand pair gloves , Jain Sangha Santhu
चिकित्सकों की मदद

ये पढ़ें- सीएमओ में शिकायत पर रानीवाड़ा में पहुंचा वाणिज्य कर विभाग, 8 घंटे तक चली कार्रवाई

संघ की ओर से सोमवार को एडवोकेट नैनसिंह राजपुरोहित ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को पीपीई किट और दस्ताने सौंपे. वहीं इस दौरान कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिले में कोरोना वॉरियर्स कार्य कर रहे है. जिनकी सुरक्षा के लिए संस्थाएं आगे आ रही है जो एक अच्छी पहल है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी में गरीब और जरूरतमंद लोगों को पहलेें भी जैन संघ सांथू की ओर से खाद्य सामग्री के 1100 पैकेट्स उपलब्ध करवाए गये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.