ETV Bharat / state

बेनीवाल को मिला 'आजाद' का साथ, बीजेपी प्रत्याशी डांगा की पत्नी को RLP ने दिया नोटिस - RAJASTHAN BY ELECTION 2024

राजस्थान उपचुनाव 2024. खींवसर में बेनीवाल को मिला चंद्रशेखर आजाद का साथ. बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा की पत्नी को RLP ने दिया नोटिस.

Chandrashekhar Azad Supported RLP
बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 9:42 PM IST

नागौर: राजस्थान के खींवसर में चुनावी घमासान चरम पर है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी, दूसरी तरफ बीजेपी और तीसरी तरफ आरएलपी ने खींवसर उपचुनाव में अपनी ताकत झोंक रखी है. वहीं, आजाद समाज पार्टी ने RLP को समर्थन का एलान किया है.

आपको बता दें कि शनिवार को आजाद समाज पार्टी ने भी खींवसर उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को समर्थन दिया. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मैं खींवसर के आजाद समाज पार्टी से जुड़े सभी भाइयों से अनुरोध करता हूं कि इस चुनाव में भाई हनुमान बेनीवाल का और बहन कनिका बेनीवाल का समर्थन करें.

अध्यक्ष चंद्रशेखर (ETV Bharat)

RLP ने बीजेपी प्रत्याशी रेवंत डांगा की पत्नी को दिया नोटिस : इधर RLP पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खींवसर में बीजेपी के प्रत्याशी रेवंत राम डांगा की पत्नी गीता डांगा को अपनी पार्टी RLP से नोटिस दिलाया है. नोटिस में यह कहा गया है कि उपचुनाव में गीता डांगा ने बीजेपी का प्रचार-प्रसार किया है और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

Rewant Ram Danga
रेवंत राम डांगा की पत्नी को नोटिस (ETV Bharat Nagaur)

पढ़ें : खींवसर में गरजे सीएम भजनलाल, बोले- कांग्रेस वालों को जेल जाने और बेल पर रहने की आदत है, डोटासरा ने बेनीवाल पर साधा निशाना

गीता डांगा जब प्रधान बनीं, तब RLP में था डांगा का परिवार : दरअसल, जब गीता डांगा मूंडवा की प्रधान बनीं तक रेवंत राम डांगा का परिवार आरएलपी में था और मूंडवा से गीता डांगा प्रधान बन गईं. इसके बाद डांगा का पूरा परिवार बीजेपी में शामिल हो गया था, लेकिन अब RLP के महासचिव मनीष चौधरी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि गीता देवी राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के रिकॉर्ड के अनुसार अब भी RLP पार्टी से ही खींवसर की प्रधान हैं. अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और ना ही पार्टी से वह अलग हुईं हैं. इसलिए पार्टी उन्हें नोटिस जारी कर रही है और उन पर कारवाई भी करेगी.

नागौर: राजस्थान के खींवसर में चुनावी घमासान चरम पर है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी, दूसरी तरफ बीजेपी और तीसरी तरफ आरएलपी ने खींवसर उपचुनाव में अपनी ताकत झोंक रखी है. वहीं, आजाद समाज पार्टी ने RLP को समर्थन का एलान किया है.

आपको बता दें कि शनिवार को आजाद समाज पार्टी ने भी खींवसर उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को समर्थन दिया. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मैं खींवसर के आजाद समाज पार्टी से जुड़े सभी भाइयों से अनुरोध करता हूं कि इस चुनाव में भाई हनुमान बेनीवाल का और बहन कनिका बेनीवाल का समर्थन करें.

अध्यक्ष चंद्रशेखर (ETV Bharat)

RLP ने बीजेपी प्रत्याशी रेवंत डांगा की पत्नी को दिया नोटिस : इधर RLP पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खींवसर में बीजेपी के प्रत्याशी रेवंत राम डांगा की पत्नी गीता डांगा को अपनी पार्टी RLP से नोटिस दिलाया है. नोटिस में यह कहा गया है कि उपचुनाव में गीता डांगा ने बीजेपी का प्रचार-प्रसार किया है और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

Rewant Ram Danga
रेवंत राम डांगा की पत्नी को नोटिस (ETV Bharat Nagaur)

पढ़ें : खींवसर में गरजे सीएम भजनलाल, बोले- कांग्रेस वालों को जेल जाने और बेल पर रहने की आदत है, डोटासरा ने बेनीवाल पर साधा निशाना

गीता डांगा जब प्रधान बनीं, तब RLP में था डांगा का परिवार : दरअसल, जब गीता डांगा मूंडवा की प्रधान बनीं तक रेवंत राम डांगा का परिवार आरएलपी में था और मूंडवा से गीता डांगा प्रधान बन गईं. इसके बाद डांगा का पूरा परिवार बीजेपी में शामिल हो गया था, लेकिन अब RLP के महासचिव मनीष चौधरी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि गीता देवी राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के रिकॉर्ड के अनुसार अब भी RLP पार्टी से ही खींवसर की प्रधान हैं. अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और ना ही पार्टी से वह अलग हुईं हैं. इसलिए पार्टी उन्हें नोटिस जारी कर रही है और उन पर कारवाई भी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.