ETV Bharat / state

किशनगढ़ में कारोबारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी, मांगी फिरौती, कहा-बात नहीं मानी, तो मोटा झटका देंगे - THREAT IN THE NAME OF GANGSTER

किशनगढ़ में कारोबारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी देकर फिरौती मांगी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Threat in The Name of Gangster
गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी (ETV Bharat Kishangarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 9:42 PM IST

किशनगढ़: जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में कारोबारियों को धमकी भरे कॉल आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. व्हाट्सएप कॉलिंग पर कारोबारी को धमकी मिलने का यह मामला किशनगढ़ के हमीर कॉलोनी क्षेत्र का है. प्रॉपर्टी कारोबारी और पूर्व उप सभापति प्रदीप चौधरी को भी धमकी भरा कॉल आया. अज्ञात बदमाश ने वर्चुअल नंबरों से कॉल किया.

कारोबारी को धमकी और फिरौती को लेकर मामला दर्ज (ETV Bharat Kishangarh)

प्रदीप चौधरी ने बताया कि धमकी देने वाले कॉलर ने उनसे 2 करोड़ की फिरौती मांगी. पहले कॉल करने वाले ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया था. तब चौधरी ने फोन काट दिया था. मगर कुछ देर बाद वॉट्सएप पर वॉइस कॉल आया. कॉलर ने उनके कहा कि मैं रोहित गोदारा का खास वीरेंद्र चारण बोल रहा हूं. बदमाश ने धमकाते हुए वॉइस कॉल में कहा कि 2 दिन में मान जाना नहीं, तो मोटे झटके के लिए तैयार रहना.

पढ़ें: पेट्रोल पंप पर धमाका, विदेशी नंबर से आया कॉल, मालिक से मांगी 5 करोड़ की फिरौती

धमकी देकर मांगी 2 करोड़ की फिरौती: धमकियां मिलने के बाद प्रदीप चौधरी ने गांधीनगर थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. शिकायत में कारोबारी ने पुलिस को बताया कि गत 7 नवंबर को 8 बजे वॉइस कॉल आया. कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा बताया. तब कारोबारी ने फोन काट दिया. कुछ देर बाद दो वॉइस नोट आए जिसमें कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा का आदमी वीरेंद्र चारण बताया. कॉलर ने कारोबारी को धमकाते हुए कहा कि दो दिन में रिप्लाई नहीं आया, तो मोटा झटका देंगे.

पढ़ें: व्यापार में घाटा लगा तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया गिरोह, युवक का अपहरण कर हिमाचल में मांगी 20 लाख की फिरौती - 5 Kidnappers Arrested

गांधीनगर थाने में दर्ज इस मामले की जांच थाना प्रभारी सुरेश सोनी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले भी एक अन्य मार्बल व्यवसायी को भी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती मांगी गई थी. थाना प्रभारी सुरेश सोनी ने बताया कि सीओ सिटी महिपाल चौधरी के सुपरविजन में पुलिस व साइबर टीम मामले में जांच कर रही है. सीओ सिटी महिपाल चौधरी ने कहा कि यह वाकई में किसी गैंग का काम है या कोई बदमाश इस तरह की धमकियां देकर पैसा ऐंठना चाहते हैं. इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.

किशनगढ़: जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में कारोबारियों को धमकी भरे कॉल आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. व्हाट्सएप कॉलिंग पर कारोबारी को धमकी मिलने का यह मामला किशनगढ़ के हमीर कॉलोनी क्षेत्र का है. प्रॉपर्टी कारोबारी और पूर्व उप सभापति प्रदीप चौधरी को भी धमकी भरा कॉल आया. अज्ञात बदमाश ने वर्चुअल नंबरों से कॉल किया.

कारोबारी को धमकी और फिरौती को लेकर मामला दर्ज (ETV Bharat Kishangarh)

प्रदीप चौधरी ने बताया कि धमकी देने वाले कॉलर ने उनसे 2 करोड़ की फिरौती मांगी. पहले कॉल करने वाले ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया था. तब चौधरी ने फोन काट दिया था. मगर कुछ देर बाद वॉट्सएप पर वॉइस कॉल आया. कॉलर ने उनके कहा कि मैं रोहित गोदारा का खास वीरेंद्र चारण बोल रहा हूं. बदमाश ने धमकाते हुए वॉइस कॉल में कहा कि 2 दिन में मान जाना नहीं, तो मोटे झटके के लिए तैयार रहना.

पढ़ें: पेट्रोल पंप पर धमाका, विदेशी नंबर से आया कॉल, मालिक से मांगी 5 करोड़ की फिरौती

धमकी देकर मांगी 2 करोड़ की फिरौती: धमकियां मिलने के बाद प्रदीप चौधरी ने गांधीनगर थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. शिकायत में कारोबारी ने पुलिस को बताया कि गत 7 नवंबर को 8 बजे वॉइस कॉल आया. कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा बताया. तब कारोबारी ने फोन काट दिया. कुछ देर बाद दो वॉइस नोट आए जिसमें कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा का आदमी वीरेंद्र चारण बताया. कॉलर ने कारोबारी को धमकाते हुए कहा कि दो दिन में रिप्लाई नहीं आया, तो मोटा झटका देंगे.

पढ़ें: व्यापार में घाटा लगा तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया गिरोह, युवक का अपहरण कर हिमाचल में मांगी 20 लाख की फिरौती - 5 Kidnappers Arrested

गांधीनगर थाने में दर्ज इस मामले की जांच थाना प्रभारी सुरेश सोनी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले भी एक अन्य मार्बल व्यवसायी को भी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती मांगी गई थी. थाना प्रभारी सुरेश सोनी ने बताया कि सीओ सिटी महिपाल चौधरी के सुपरविजन में पुलिस व साइबर टीम मामले में जांच कर रही है. सीओ सिटी महिपाल चौधरी ने कहा कि यह वाकई में किसी गैंग का काम है या कोई बदमाश इस तरह की धमकियां देकर पैसा ऐंठना चाहते हैं. इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.