ETV Bharat / state

प्रभावी मॉनिटरिंग के कारण अब तक Corona संक्रमण से मुक्त है जालोर - राजस्थान की खबर

जालोर में अभी तक एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन चिकित्सा विभाग द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. कलेक्टर के अनुसार जिले में 126 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए जोधपुर भेजे गए थे. जिसमें से 119 नेगेटिव आए है, जबकि 7 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है.

Jalore is free from corona, कोरोना संक्रमण से मुक्त है जालोर
कोरोना संक्रमण से मुक्त है जालोर
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:09 PM IST

जालोर. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन और चिकित्सा विभाग तत्परता से जुटा हुआ है. जिले में होने वाली समस्त गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिेंग की जा रही है. जिसके चलते जिले में अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है.

कोरोना संक्रमण से मुक्त है जालोर

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब तक कुल 126 सेम्पल लिए गए है. जिसमें से 119 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जबकी मंगलवार को 7 सेम्पल जांच के लिए भेजे है. जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.

पढ़ेंः कोरोना से बचाव के लिए आगे आई सासंद दीया कुमारी, 1 करोड़ रुपए देने का किया वादा

उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को 554 टीमों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर 2 लाख 24 हजार 207 घरों में 7 लाख 12 हजार 115 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

238 लोगों को किया होम आईसोलेटेड

जिले में विदेशों और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आए प्रवासियों में अब तक कुल 238 लोगों को होम आईसोलेट किया गया था. इनमें से 23 व्यक्तियों के आईसोलेशन दिवस पूर्ण हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में 215 व्यक्तियों को होम आईसोलट किया गया है.

पढ़ेंः स्पेशल: महिला योद्धाओं के कोरोना से दो-दो हाथ! गांव के हर व्यक्ति के लिए बना रहीं मास्क

होम आईसोलेट किए गए घर के बाहर सूचना प्रर्दशित कर व्यक्ति को 28 दिनों तक घर में ही रहने और चिकित्सा विभाग का सहयोग करने के लिए पाबंद किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग के दल उन व्यक्तियों की प्रतिदिन नियमित रूप से फोलोअप और मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित की

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग द्वारा जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चैहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

यह टीम जिले में सूचनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग करेंगे. दल में भंवरलाल, मोहनलाल, कनिष्ठ सहायक विरेन्द्रपाल सिंह, भगवत सिंह, जितेन्द्र कुमार, अभिमन्यु सिंह, नन्दु सिंह, आसिफ खान, रविन्द्र कुमार, जावेद अख्तर, आसीफ खान, पुष्पेन्द्र सिंह, ललित कुमार, अर्जुन कुमार गुलाम मोहम्मद को शामिल किया गया है.

जालोर. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन और चिकित्सा विभाग तत्परता से जुटा हुआ है. जिले में होने वाली समस्त गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिेंग की जा रही है. जिसके चलते जिले में अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है.

कोरोना संक्रमण से मुक्त है जालोर

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब तक कुल 126 सेम्पल लिए गए है. जिसमें से 119 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जबकी मंगलवार को 7 सेम्पल जांच के लिए भेजे है. जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.

पढ़ेंः कोरोना से बचाव के लिए आगे आई सासंद दीया कुमारी, 1 करोड़ रुपए देने का किया वादा

उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को 554 टीमों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर 2 लाख 24 हजार 207 घरों में 7 लाख 12 हजार 115 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

238 लोगों को किया होम आईसोलेटेड

जिले में विदेशों और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आए प्रवासियों में अब तक कुल 238 लोगों को होम आईसोलेट किया गया था. इनमें से 23 व्यक्तियों के आईसोलेशन दिवस पूर्ण हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में 215 व्यक्तियों को होम आईसोलट किया गया है.

पढ़ेंः स्पेशल: महिला योद्धाओं के कोरोना से दो-दो हाथ! गांव के हर व्यक्ति के लिए बना रहीं मास्क

होम आईसोलेट किए गए घर के बाहर सूचना प्रर्दशित कर व्यक्ति को 28 दिनों तक घर में ही रहने और चिकित्सा विभाग का सहयोग करने के लिए पाबंद किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग के दल उन व्यक्तियों की प्रतिदिन नियमित रूप से फोलोअप और मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित की

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग द्वारा जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चैहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

यह टीम जिले में सूचनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग करेंगे. दल में भंवरलाल, मोहनलाल, कनिष्ठ सहायक विरेन्द्रपाल सिंह, भगवत सिंह, जितेन्द्र कुमार, अभिमन्यु सिंह, नन्दु सिंह, आसिफ खान, रविन्द्र कुमार, जावेद अख्तर, आसीफ खान, पुष्पेन्द्र सिंह, ललित कुमार, अर्जुन कुमार गुलाम मोहम्मद को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.