जालोर. जिले में 16 नवम्बर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया है. सरकार ने ये कदम मतदान और मतगणना के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया है.
इसके लिए जिला मुख्यालय सहित चुनाव क्षेत्रों और उसके आसपास की 5 किमी की परिधि में आने वाली शराब की दुकानें पूरी तरह सीज रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सोनी ने बताया कि राज्य के वित्त (आबकारी विभाग) के निर्देशानुसार जालोर नगरपरिषद और भीनमाल नगरपालिका क्षेत्रों में 16 नवम्बर को निकाय चुनाव है. जिसके चलते सबंधित निर्वाचन क्षेत्रों और उससे लगे हुए 5 किलोमीटर की परिधि क्षेत्रों में सूखा दिवस होगा.
उन्होंने जिले के आबकारी और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य सरकार की ओर से जारी उक्त निर्देशों की पालना सख्ती से करें. वहीं, जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि जालोर नगर परिषद क्षेत्र और भीनमाल नगर पालिका में होने वाले चुनावों की देखते हुए सरकार के आदेश पर इस परिधि में आने वाली सभी शराब की दुकानों को सीज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस सीज दुकानों को 16 नवम्बर की रात को खोला जाएगा, वहीं 19 नवम्बर को मतगणना के दिन वापस सीज की जाएगी.