रानीवाड़ा (जालोर). संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रूपावटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में गुजरात से बहुतायत संख्या में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के मद्देनजर चेक पोस्ट पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र, ईसीजी टेक्नीशियन के खाली पदों को भरने की मांग
संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने आने वाले प्रवासियों के संबंध में विभिन्न वाहन साधनों के संधारण कार्य, स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच के बारे में मौजूद निगरानी दलों और कार्मिकों से विस्तार से जानकारी ली. साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही निगरानी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने इससे संबंधित कार्यों में संवेदनशीलता और सजगता बरतने के निर्देश के दिए हैं.
जिला कलक्टर ने संभागीय आयुक्त को बताया कि प्रवासियों की बहुतायत से आने की संभावना को देखते हुए चेक पोस्ट पर निगरानी प्रबंधों को सजग और पुख्ता बनाया गया है. सरकार के निर्देशानुसार प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही हैं. स्वास्थ्य जांच के दौरान कोरोना संक्रमण की संभावना पाए जाने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाईन करने के माकूल प्रबन्ध किए गए हैं.
पढ़ें: कोरोना संकट के बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री को याद दिलाई ये बजट घोषणा, सराफ ने लिखा पत्र
इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, विकास अधिकारी राजकुमार, पुलिस उप अधीक्षक प्रेमसिंह, थानाधिकारी मिट्ठू लाल, डॉ. कांतिलाल चौधरी और व्याख्याता मनोज मीणा सहित कई सरकारी कर्मचारी उपस्थित थे.