जालोर. जिले में खरीफ की फसल बुवाई का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोड़ने के लिए जिले भर में शुक्रवार को संगोष्ठियों का आयोजन किया गया.
वहीं, कई जगहों पर किसान संगोष्ठियों में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और विकास अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों ने भाग लेकर किसानों को फसल बीमा योजना के फायदे के बारे में अवगत कराया. साथ ही किसानों को बताया गया कि अगर वो अपनी फसलों का बीमा करवा लेंगे तो टिड्डियों के संभावित आक्रमण से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा क्लेम से की जाएगी.
किसान 8 फसलों का करवा सकते हैं बीमा…
राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2020 के लिए जारी अधिसूचना में जालोर के लिए 8 फसलों को अधिसूचित किया है. जिनमे बाजरा, ज्वार, मोठ, तिल, कपास, मुंगफली, ग्वार और मूंग की फसल शामिल है. ऐसे में किसान आने वाली 15 जुलाई तक इन फसलों का बीमा करवा सकते हैं.
फसलों के हिसाब से किसानों को देना होगा प्रीमियम…
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अधिसूचित फसलों में ज्वार के लिए निर्धारित बीमित राशि 11 हजार 21 रुपए में से किसान को 220 रुपए प्रिमियम देना होगा. इसी प्रकार मोठ के लिए बीमित राशि 13 हजार 312 में से किसान को 266.24 रुपए, तिल के लिए बीमित राशि 19 हजार 896 में से 397.96 रुपए किसान किसानों को भरना होगा.
वहीं, बाजरा के लिए बीमित राशि 12 हजार 392 रुपए में से किसान को 247.84 रुपए, कपास के लिए बीमित राशि 2 लाख 75 हजार 874 रुपए में से किसान को 1 हजार 378.70 रुपए, मूंगफली के लिए बीमित राशि 1 लाख 2 हजार 201 रुपए में से किसान को 2 हजार 44.02 रुपए, ग्वार के लिए बीमित राशि 15 हजार 153 रुपए में से किसान को 303.06 रुपए और मूंग के लिए बीमित राशि 26 हजार 748 रुपए में से किसान को 534.96 रुपए की प्रीमियम राशि प्रति हैक्टेयर के हिसाब से किसान को चुकानी होगी.