जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में जिले ने शत-प्रतिशत टीकाकरण कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी के निर्देशानुसार जिले में मीजल्स-रूबेला की प्रभावी मॉनिटरिग के कारण जालोर जिले ने निर्धारित लक्ष्य 6 लाख 4 हजार 578 के मुकाबले 6 लाख 16 हजार 888 बच्चों का टीकाकरण कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
इसी के साथ उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम चरण के तहत राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क टीके लगाए गए. वहीं द्वितीय चरण में वंचित स्कूली बच्चों एवं आउटरीच सत्रों के माध्यम से टीके लगाए गए. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग एवं आईसीडीएस के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने दिन-रात मेहनत कर सफल बनाया है.
गांवों व दूरस्थ ढाणियों तक गई टीमें
मीजल्स-रूबेला टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन ने चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर कड़ी मेहनत करके टीकाकरण का लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण किया. इसके लिए कलेक्टर महेंद्र सोनी ने छुट्टी के दिन भी कार्मिकों की मीटिंग लेकर टीकाकरण के लक्ष्य को पार करने के लिए प्रेरित किया व निर्देश दिए. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीमों के साथ विशाल भू-भाग में फैले जालोर जिले की दूरस्थ ढाणियों व गांवों में जाकर बच्चों के टीकाकरण किया, तब जाकर लक्ष्य प्राप्ति के साथ ही जिले को प्रथम स्थान हासिल हो पाया.
पढ़ें- लोकरंग का 9वां दिनः कथक और लावणी नृत्य पर झूम उठे दर्शक
दो चरणों में किया गया टीकाकरण
प्रदेश में दो चरणों में मीजल्स रूबेला के टीकाकरण किया गया. पहले चरण में चिकित्सा विभाग की टीम ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में जाकर टीकाकरण का कार्य किया गया था. उसके बाद दूसरे चरण में दूरस्थ गांवों व ढाणियों में ड्राप ऑउट बच्चों के टीकाकरण किया गया.
यह जिले रहे टॉप तीन में
मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में सबसे ज्यादा टीकाकरण जालोर जिले में किया गया. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सभी जिलों को दिए गए टारगेट के आधार में जालोर जिले ने 102 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर 101% के साथ धौलपुर व जैसलमेर, तीसरे स्थान पर बाड़मेर जिला रहा. यहां पर दिए गए लक्ष्य के अनुपात में 96 प्रतिशत टीकाकरण किया गया. इसके अलावा सबसे कम टीकाकरण जयपुर प्रथम 70 प्रतिशत व जयपुर द्वितीय 72 प्रतिशत हुआ.