भीनमाल (जालोर). जिले के एक छोटे से गांव कोट कास्ता के दुर्ग पर हॉलीवुड फिल्म 'द वॉरियर्स' की शूटिंग 2001 में हुई थी. इस फिल्म के माध्यम से इरफान खान ने अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों ने रोल किया, जिससे उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में विशेष पहचान मिली.
जयपुर निवासी अभिनेता इरफान खान ने बॉलीवुड सहित हॉलीवुड में भी अपनी विशेष पहचान बनाई. इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक के माध्यम से की थी. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में सलाम बॉम्बे फिल्म से कदम रखा. अभिनेता ने 2001 में हॉलीवुड में एंट्री की.
द वॉरियर्स फिल्म के साथ इमरान खान ने हॉलीवुड में पहली बार एंट्री की. जिसकी शूटिंग जिले के एक छोटे से गांव कोटकास्ता में की गई. उसके लिए इरफान पहली बार 2001 में जालोर जिले के कोट कास्ता गांव में आए. उसके बाद उन्होंने हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. इरफान खान ने 2001 में हॉलीवुड फिल्म द कोरियर से बॉलीवुड की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की इरफान का नाम उन भारतीय अभिनेताओं में गिना जाता है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के साथ-साथ विदेशी सिनेमा यानी हॉलीवुड में भी कार्य किया.
यह भी पढ़ें. नहीं रहे इरफान: मित्र IPS हैदर अली जैदी ने सुनाई संघर्ष की कहानी, 'कई दिनों तक भूखे रहकर करते थे, लोकल ट्रेन में सफर'
इरफान ने बॉलीवुड सहित कई हॉलीवुड फिल्मों में भी दमदार प्रदर्शन किया. उनके द्वारा की गई कुछ हॉलीवुड फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं- द नेमसेक, ई माइटी हार्ट, दार्जिलिंग लिमिटेड, स्लमडॉग मिलिनीयर, लाइफ ऑफ पाई, द अमेजिंग इस्पाइडर मैन, जुरासिक और इनफ्नो सहित कई हॉलीवुड फिल्में शामिल हैं.