ETV Bharat / state

ऐसे हारेगा कोरोना...रिश्तों की दूरियां, परदेस से लौटे बेटे के लिए पिता ने गांव के बाहर अलग बनाया छप्पर - father made a splash

एक युवक जब महाराष्ट्र से अपने गांव पहुंचा तो उसके पिता ने उसके लिए अलग से छप्पर बनवा दिया. रिश्तों की दूरियों का ऐसा ही एक जागरूक और भावनात्मक दृश्य रानीवाड़ा उपखंड के बड़गांव में देखने को मिला. जहां एक पिता ने अपने बेटे के लिए खेत में अलग छपरा बना दिया. यहां उसके खाने-पीने सहित सभी अलग इंतजाम किए गए हैं.

jalore news  raniwada news  father made a splash  son who returned from abroad
टे के लिए बाप ने अलग बनाया छपरा
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 4:17 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). परदेस से लौट रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात की जा रही है. लेकिन अभी भी लोग लापरवाही में ऐसा नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर जालोर के रानीवाड़ा तहसील स्थित बड़गांव में एक पिता ने महाराष्ट्र से लौटे अपने बेटे के लिए अलग से छप्पर बना दिया.

लॉकडाउन में महाराष्ट्र से परमिशन लेकर जसवंत सिंह भोमिया राजपूत बड़गांव पहुंचे तो उनके पिता प्रताप सिंह ने उनके लिए खेत में अलग से छप्पर बना दिया. जसवंत महाराष्ट्र में व्यवसाय करते हैं और लॉकडाउन के बाद जसवंत महाराष्ट्र से बड़गांव के लिए परमिशन लेकर रवाना हुए. 6 दिन के सफर के बाद जसवंत बड़गांव पहुंचे. जब वह अपने घर लौटे तो कोरोना के कहर से बनी दूरियां यहां भी कम नजर नहीं आई.

टे के लिए बाप ने अलग बनाया छपरा

पिता ने बनाया छपरा...

जसवंत के पिता प्रताप सिंह ने अपने खेत में अलग एक नया छप्पर बनाकर तैयार कर दिया था. जहां उन्हें परिवार से अलग रहकर खुद को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना करना शुरू किया है. उनके परिजन आवश्यक जरूरतें यहां मुहैया करवा दिए हैं. जसवंत ने बताया कि महाराष्ट्र से परमिशन लेकर बड़गांव पहुंचे तो खेत में अलग से उनके लिए छप्पर बना था. चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उन्हें 14 दिन तक इस छप्पर में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: क्वारंटाइन में रूपाराम नहीं बैठे खाली...'परिंदों' के लिए बना दिया नायाब 'आशियाना'

प्रताप ने बताया कि मेरा बेटा महाराष्ट्र से बड़गांव पहुंचा तो उन्होंने खेत में अलग छप्पर बनाकर तैयार कर दिया था. ताकि वह आते ही इस छपरे में रह सके. 14 दिन तक इस छप्पर में वो रहेगा. उसके बाद जो भी चिकित्सा विभाग के निर्देश होंगे, उनका पालन करेगा.

बता दें कि जसवंत के पास न तो कोई परिजन जाता है और न ही आसपास के लोग. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव के प्रभारी डॉ. कान्तिलाल लाल चौधरी जसवंत का दिन में दो बार चेकअप करते हैं और अन्य डॉक्टरों द्वारा पूरी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

रानीवाड़ा (जालोर). परदेस से लौट रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात की जा रही है. लेकिन अभी भी लोग लापरवाही में ऐसा नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर जालोर के रानीवाड़ा तहसील स्थित बड़गांव में एक पिता ने महाराष्ट्र से लौटे अपने बेटे के लिए अलग से छप्पर बना दिया.

लॉकडाउन में महाराष्ट्र से परमिशन लेकर जसवंत सिंह भोमिया राजपूत बड़गांव पहुंचे तो उनके पिता प्रताप सिंह ने उनके लिए खेत में अलग से छप्पर बना दिया. जसवंत महाराष्ट्र में व्यवसाय करते हैं और लॉकडाउन के बाद जसवंत महाराष्ट्र से बड़गांव के लिए परमिशन लेकर रवाना हुए. 6 दिन के सफर के बाद जसवंत बड़गांव पहुंचे. जब वह अपने घर लौटे तो कोरोना के कहर से बनी दूरियां यहां भी कम नजर नहीं आई.

टे के लिए बाप ने अलग बनाया छपरा

पिता ने बनाया छपरा...

जसवंत के पिता प्रताप सिंह ने अपने खेत में अलग एक नया छप्पर बनाकर तैयार कर दिया था. जहां उन्हें परिवार से अलग रहकर खुद को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना करना शुरू किया है. उनके परिजन आवश्यक जरूरतें यहां मुहैया करवा दिए हैं. जसवंत ने बताया कि महाराष्ट्र से परमिशन लेकर बड़गांव पहुंचे तो खेत में अलग से उनके लिए छप्पर बना था. चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उन्हें 14 दिन तक इस छप्पर में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: क्वारंटाइन में रूपाराम नहीं बैठे खाली...'परिंदों' के लिए बना दिया नायाब 'आशियाना'

प्रताप ने बताया कि मेरा बेटा महाराष्ट्र से बड़गांव पहुंचा तो उन्होंने खेत में अलग छप्पर बनाकर तैयार कर दिया था. ताकि वह आते ही इस छपरे में रह सके. 14 दिन तक इस छप्पर में वो रहेगा. उसके बाद जो भी चिकित्सा विभाग के निर्देश होंगे, उनका पालन करेगा.

बता दें कि जसवंत के पास न तो कोई परिजन जाता है और न ही आसपास के लोग. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव के प्रभारी डॉ. कान्तिलाल लाल चौधरी जसवंत का दिन में दो बार चेकअप करते हैं और अन्य डॉक्टरों द्वारा पूरी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.