सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर उपखंड क्षेत्र के दाता गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दाता के छात्र मनोज कुमार गुलसर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर में दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान हासिल किया है. जिसके बाद मनोज का विद्यालय परिवार की ओर से माला व साफा पहनाकर शुभकामनाएं दी गई.
साथ ही स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने भी बधाई दी. विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुनाथराम बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को जारी 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय में अध्ययनरत होनहार छात्र मनोज कुमार ने 92.67 फीसदी अंक हासिल कर जिले भर में विद्यालय और गांव ,समाज का नाम रोशन किया है. छात्र मनोज कुमार ने सफलता का श्रेय अपने मात-पिता और गुरुजनों को दिया है.
साथ कहा कि शिक्षकों के सानिध्य में प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई जारी रखी थी. वहीं मनोज के पिता बलवंताराम किसान हैं और माता ग्रहणी हैं. विज्ञान वरिष्ठ अध्यापक धीनूखान व गणित के वरिष्ठ अध्यापक सेवाराम मीणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र विषम परिस्थितियों में संसाधनों की सुविधा नहीं होने के बावजूद भी विद्यार्थी मनोज ने हताश नहीं होते हुए बेहतर अंक हासिल किया है और विद्यालय का नाम रोशन किया है. जानकारी के अनुसार टॉपर ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किया हैं, जिसका श्रेय विषयाध्यापक को जाता है.
पढ़ें: अनलॉक 3.0 : केंद्र के बाद राज्य सरकार आज जारी करेगी गाइडलाइन, ये नियम रहेंगे बरकरार
मनोज के पिता बलवंताराम ने बताया कि मनोज बचपन से ही होनहार था और विद्यालय में हमेशा प्रथम स्थान हासिल करता था. विद्यालय के समय के अलावा घर पर नियमित 5-6 घंटे पढ़ाई करता रहता है. जिसकी बदौलत आज उसने बाॅर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किया है,इसलिए हमें खुशी है. इस दौरान छात्र को सोशल मीडिया पर बधाई देने का भी तांता लगा हुआ है.