जालोर. प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू है. जिसके कारण बेसहारा गायों और हिरणों सहित अन्य जीव जंतुओं के लिए चारे पानी की किल्लत हो गई थी.
ऐसे में वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने अनुकरणीय पहल करते हुए विधायक कोष से 29 लाख रुपये सांचोर और चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र में बेसहारा गायों, हिरणों और अन्य जीव जंतुओं के चारे पानी की व्यवस्था के लिए अनुशंषा की है.
पढ़ें- पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह
उन्होंने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को दिए पत्र में कहा कि 29 लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए जाएं. बाद में इस पैसों से सांचोर और चितलवाना क्षेत्र में जीव जंतुओं के चारे व पानी की व्यवस्था की जाए, ताकि इस संकट की घड़ी में इनको बचाया जा सके.
जीव जंतुओं से लगाव रखते हैं बिश्नोई
मंत्री बिश्नोई का जीव जंतुओं से लंबे समय से लगाव है. विशेषकर गायों से लगाव है. लोगों को कई बार मंच से संबोधित करते हुए कहते है कि अपने घरों में गायों को पाला करो.
पढ़ें: कोटा की धानमंडी में रखी गुमटियों में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
चिकित्सा सुविधाओं के लिए 13 लाख अलग से दिए
मंत्री ने जिले के सांचोर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र के 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाईजर, मास्क, ग्लब्स और अन्य संबंधित सामग्री क्रय करने के लिए 13 लाख रूपये दिए है.