ETV Bharat / state

जालोर: डंपिंग यार्ड में लगी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल से पाया गया काबू

जालोर जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 40 के हनुमान कॉलोनी में बनाए गए डंपिंग यार्ड में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण सोमवार देर रात को आग लग गई. आग की जानकारी के बाद वार्ड के लोगों ने दमकल को सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Jalore news, fire brigade, Fire in dumping yard
जालोर में डंपिंग यार्ड में लगी आग
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 11:40 AM IST

जालोर. जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 40 के हनुमान नगर में बनाए गए डंपिंग यार्ड में देर रात को आग लग गई. आग लगने के कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और काफी दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी. इसके बाद आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 40 के हनुमान नगर कॉलोनी में नगर परिषद ने डंपिंग यार्ड बना रखा है. पूरे शहर का कचरा यहां एकत्रित किया जाता है. ऐसे में एकत्रित कचरे में कोई ज्वलनशील पदार्थ आ जाने के कारण आग लग गई थी.

आग की जानकारी मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों ने जिला प्रशासन को सूचित किया. जिसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. वार्डवासियों का कहना है कि यह डंपिंग यार्ड रहवासी कॉलोनी के बिल्कुल नजदीक में स्थित है. यहां पर कई बार आगजनी की घटना हो चुकी है. ऐसे में डंपिंग यार्ड को यहां से बदला जाए. वार्ड की पार्षद नीतू कंवर ने बताया कि कचरे में कई बार फिस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ आ जाता है. जिसके कारण यह आग लग जाती है.

यह भी पढ़ें- मास्क की अनिवार्यता करने वाला राजस्थान बना देश का पहला राज्य, लेकिन नए कानून में जुर्माना नहीं

उन्होंने कहा कि आग लगने की जानकारी जल्दी मिल जाती है, तो दमकल को सूचना देकर काबू पा लेते हैं. वहीं कभी देर रात में आग लगी और आसपास के लोगों को पता नहीं चला तो बड़ा हादसा हो सकता है. डंपिंग यार्ड में सोमवार देर रात को आग लग गई. हवा होने के कारण आग की लपटें काफी दूर दूर तक देखी जाने लगी. वहीं धुंआ ज्यादा होने से आसपास के लोगों को सांस लेने में भी समस्या होने लगी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड के वाहन से दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब जाकर कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली.

जालोर. जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 40 के हनुमान नगर में बनाए गए डंपिंग यार्ड में देर रात को आग लग गई. आग लगने के कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और काफी दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी. इसके बाद आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 40 के हनुमान नगर कॉलोनी में नगर परिषद ने डंपिंग यार्ड बना रखा है. पूरे शहर का कचरा यहां एकत्रित किया जाता है. ऐसे में एकत्रित कचरे में कोई ज्वलनशील पदार्थ आ जाने के कारण आग लग गई थी.

आग की जानकारी मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों ने जिला प्रशासन को सूचित किया. जिसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. वार्डवासियों का कहना है कि यह डंपिंग यार्ड रहवासी कॉलोनी के बिल्कुल नजदीक में स्थित है. यहां पर कई बार आगजनी की घटना हो चुकी है. ऐसे में डंपिंग यार्ड को यहां से बदला जाए. वार्ड की पार्षद नीतू कंवर ने बताया कि कचरे में कई बार फिस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ आ जाता है. जिसके कारण यह आग लग जाती है.

यह भी पढ़ें- मास्क की अनिवार्यता करने वाला राजस्थान बना देश का पहला राज्य, लेकिन नए कानून में जुर्माना नहीं

उन्होंने कहा कि आग लगने की जानकारी जल्दी मिल जाती है, तो दमकल को सूचना देकर काबू पा लेते हैं. वहीं कभी देर रात में आग लगी और आसपास के लोगों को पता नहीं चला तो बड़ा हादसा हो सकता है. डंपिंग यार्ड में सोमवार देर रात को आग लग गई. हवा होने के कारण आग की लपटें काफी दूर दूर तक देखी जाने लगी. वहीं धुंआ ज्यादा होने से आसपास के लोगों को सांस लेने में भी समस्या होने लगी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड के वाहन से दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब जाकर कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.