जालोर. जिले में कृषि उपज समर्थन मूल्य खरीद प्रबन्धन के अन्तर्गत मंगलवार को 5 क्रय विक्रय सहकारी समिति और 28 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 92 किसानों की 2659.5 क्विंटल सरसों और चना फसल की तुलाई की गई है.
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां और सहायक नोडल अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि बुधवार को 5 केवीएसएस और 28 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के खरीद केन्द्रों पर 76 किसानों की 2236.5 क्विंटल सरसों और 16 किसानों की 423 क्विंटल चने की फसल की तुलाई हुई है.
पढ़ेंः जालोर में कोरोना वॉरियर्स का फ्लैग मार्च, लोगों को किया जागरूक
उन्होंने बताया कि आहोर, भीनमाल, सांचोर, रानीवाड़ा और जालोर केवीएसएस और सांचोर में बिजरोल, दांता, निम्बाऊ और सांकड़ ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर, भीनमाल में भीनमाल, मिंडावास, चैनपुरा, वाड़ाभाड़वी और नरसाणा में, रानीवाड़ा की रतनपुर, मालवाडा और कूड़ा, जालोर की चूरा, सायला, मेंगलवा, तिलोड़ा, थलवाड़ और सियाणा में और आहोर की आहोर, पादरली, काम्बा, बाला, हरजी, पावटा, भाद्राजून, निम्बला, सुगालिया जोधा, घाणा और मालगढ़ में चना और सरसों की फसल की तुलाई हुई हैं.
उन्होंने बताया कि खरीदा गया सरसों और चना 8 मई से वेयर हाउस में जमा होना प्रारम्भ होगा. जालोर और आहोर केन्द्रों का माल सुमेरपुर वेयर हाउस और भीनमाल, रानीवाड़ा और सांचोर के केन्द्रों का माल भीनमाल वेयर हाउस में जमा होगा.
पढ़ेंः स्पेशल: श्रमिकों की 'घर वापसी' के लिए करीब 17 लाख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें राज्यवार स्थिति
किसानों को मिली राहत
इस बार रबी की फसल जैसे ही पककर तैयार हुई थी कि अचानक कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया. जिससे किसानों के सामने अपनी फसल बेचने का संकट खड़ा हो गया, लेकिन बाद में किसानों को राहत देते हुए सरकार ने ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर खरीद केंद्र बनाए. जिसके कारण अब किसानों को फसल बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ता हैं.