ETV Bharat / state

स्पेशल : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अऋणी किसानों ने कराया बीमा, जालोर रहा अव्वल

राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 दिसंबर तक फसलों का बीमा किया गया. 2 दिन तक बीमा कराने की तारीख भी बढ़ाई गई थी. प्रदेश में करीबन 36 हजार अऋणी किसानों ने बीमा कराया है. जिसमें जालोर पहले नंबर पर रहा. अकेले जालोर से ही 33 हजार 922 किसान हैं.

भारत सरकार, जालोर न्यूज, jalore latest news, indian government, Prime Minister Crop Insurance Scheme, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
अऋणी किसानों ने कराया बीमा
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 11:22 AM IST

जालोर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लोन लेने वाले किसानों की फसलों का बैंक की ओर से बीमा किया जाता है. इस बार पहली बार ऐसा हुआ, कि इस योजना में सबसे ज्यादा अऋणी किसानों ने बीमा करवाया है.

अऋणी किसानों ने कराया बीमा

इस बार जालोर जिले में दिसम्बर माह में दो बार टिड्डी ने धावा बोला है. जिसके कारण लाखों हेक्टेयर में बोई रबी की फसल बर्बाद हो गई. किसानों को राहत दिलवाने के लिए प्रशासन ने कड़ी मेहनत की और हर पंचायत में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने की अपील की. बीमा करने के लिए स्पेशल बैंक के अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर नियुक्त किया गया. जिसका परिणाम रहा है, कि पूरे प्रदेश में अऋणी किसानों का 94 प्रतिशत बीमा अकेले जालोर जिले ने किया है.

जालोर में सबसे ज्यादा अऋणी किसानों ने कराया बीमा

प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कराए गए बीमा में जालोर जिले में सबसे ज्यादा 33 हजार 922 किसानों ने बीमा कराया है. दूसरे नम्बर पर बूंदी है, जिसमें 572 और तीसरे नम्बर पर जैसलमेर रहा. जैसलमेर में 323 किसानों ने बीमा कराया. जबकि सबसे कम डूंगरपुर में मात्र 1 अऋणी किसान ने ही बीमा कराया.

ह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

सीएम गहलोत ने की कलेक्टर के काम की सराहना

जिले में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद सांचोर क्षेत्र के डेडवा गांव में सभा करके गए थे. जिसमें किसानों से उन्होंने खुद बीमा करवाने की अपील की थी. जिसके बाद अब प्रदेश में जालोर के अव्वल आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालोर कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी के कार्य की सराहना की है.

जिले में सबसे ज्यादा टिड्डी ने पहुंचाया नुकसान

जिले में इस बार दिसम्बर माह में दो बार टिड्डी ने धावा बोला और रबी की फसल को बर्बाद कर दिया. जिसके बाद किसान सीधे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे. ऐसे में वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई सहित प्रशासन ने किसानों से बीमा करवाने की अपील की, लेकिन कर्जमाफी के कारण सहकारी बैंक से किसानों को कर्ज नहीं मिलने के कारण किसानों ने अऋणी के तौर पर ई-मित्रों पर जाकर अपनी फसलों का बीमा करवाया.

जालोर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लोन लेने वाले किसानों की फसलों का बैंक की ओर से बीमा किया जाता है. इस बार पहली बार ऐसा हुआ, कि इस योजना में सबसे ज्यादा अऋणी किसानों ने बीमा करवाया है.

अऋणी किसानों ने कराया बीमा

इस बार जालोर जिले में दिसम्बर माह में दो बार टिड्डी ने धावा बोला है. जिसके कारण लाखों हेक्टेयर में बोई रबी की फसल बर्बाद हो गई. किसानों को राहत दिलवाने के लिए प्रशासन ने कड़ी मेहनत की और हर पंचायत में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने की अपील की. बीमा करने के लिए स्पेशल बैंक के अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर नियुक्त किया गया. जिसका परिणाम रहा है, कि पूरे प्रदेश में अऋणी किसानों का 94 प्रतिशत बीमा अकेले जालोर जिले ने किया है.

जालोर में सबसे ज्यादा अऋणी किसानों ने कराया बीमा

प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कराए गए बीमा में जालोर जिले में सबसे ज्यादा 33 हजार 922 किसानों ने बीमा कराया है. दूसरे नम्बर पर बूंदी है, जिसमें 572 और तीसरे नम्बर पर जैसलमेर रहा. जैसलमेर में 323 किसानों ने बीमा कराया. जबकि सबसे कम डूंगरपुर में मात्र 1 अऋणी किसान ने ही बीमा कराया.

ह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

सीएम गहलोत ने की कलेक्टर के काम की सराहना

जिले में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद सांचोर क्षेत्र के डेडवा गांव में सभा करके गए थे. जिसमें किसानों से उन्होंने खुद बीमा करवाने की अपील की थी. जिसके बाद अब प्रदेश में जालोर के अव्वल आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालोर कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी के कार्य की सराहना की है.

जिले में सबसे ज्यादा टिड्डी ने पहुंचाया नुकसान

जिले में इस बार दिसम्बर माह में दो बार टिड्डी ने धावा बोला और रबी की फसल को बर्बाद कर दिया. जिसके बाद किसान सीधे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे. ऐसे में वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई सहित प्रशासन ने किसानों से बीमा करवाने की अपील की, लेकिन कर्जमाफी के कारण सहकारी बैंक से किसानों को कर्ज नहीं मिलने के कारण किसानों ने अऋणी के तौर पर ई-मित्रों पर जाकर अपनी फसलों का बीमा करवाया.

Intro:केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश में 31 दिसम्बर फसलों का बीमा किया गया था। जिसके बाद 2 दिन तक बीमा करवाने की तारीख बढ़ाई गई थी। जिसमें जालोर प्रदेश में सबसे प्रथम आया है। प्रदेश में करीबन अऋणी 36 हजार किसानों ने बीमा करवाया है।जिसमें जालोर अकेले से 33922 हजार किसान है।
प्रदेश में


Body:प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सबसे ज्यादा अऋणी किसानों ने जालोर में करवाया बीमा, प्रदेश में सबसे अव्वल रहा जालोर
जालोर
प्रदेश में किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। जिसमें लोन लेने वाले किसानों फसलों का बैंक द्वारा बीमा किया जाता है, लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हुआ कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सबसे ज्यादा अऋणी किसानों ने बीमा करवाया है। जानकारी के अनुसार इस बार जालोर जिले में दिसम्बर माह में दो बार टिड्डी ने धावा बोल दिया। जिसके कारण लाखों हेक्टेयर में बोई रबी की फसल बर्बाद हो गई। जिसके बाद किसानों को राहत दिलवाने के लिए प्रशासन ने कड़ी मेहनत की ओर हर पंचायत में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने की अपील की। इसके साथ बीमा करने के लिए स्पेशल बैंक के अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर नियुक्त किया गया। जिसका परिणाम रहा है कि अऋणी किसानों के बीमा करने में जालोर जिले ने पूरे प्रदेश का 94% बीमा अकेले ने किया है।
जालोर में सबसे ज्यादा अऋणी किसानों करवाया बीमा
प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करवाये गए बीमे में जालोर जिले में सबसे ज्यादा 33922 किसानों ने बीमा करवाया है। इसके अलावा दूसरे नम्बर पर बूंदी है जिसमें 572 व तीसरे नम्बर पर जैसलमेर में 323 किसानों ने बीमा करवाया है। जबकि सबसे कम डूंगरपुर में मात्र 1अऋणी किसान ने ही बीमा करवाया है।
सीएम गहलोत ने कलेक्टर के कार्य की सराहना की
जिले में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद सांचोर क्षेत्र के डेडवा गांव में सभा करके गए। जिसमें खुद ने किसानो ने बीमा करवाने की अपील की थी। जिसके बाद अब प्रदेश में जालोर अव्वल आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालोर कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी के कार्य की सराहना की है।
जिले में सबसे ज्यादा टिड्डी ने पहुंचाया नुकसान
जिले में इस बार दिसम्बर माह में दो बार टिड्डी ने धावा बोला और रबी की फसल को बर्बाद कर दिया। जिसके बाद किसान सीधे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे। ऐसे में वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई सहित प्रशासन अमले ने किसानों से बीमा करवाने की अपील की, लेकिन कर्ज माफी के कारण सहकारी बैंक से किसानों को कर्ज नहीं मिलने के कारण किसानों ने अऋणी के तौर पर इमित्रों पर जाकर अपनी फसलों का बीमा करवाया।


Conclusion:स्पेशल में करवाये। इस खबर में कलेक्टर की पूरी बाईट व अन्य विजुअल रेप से भेज रहा हु। जिसको जरूरत के हिसाब से उपयोग करे। सॉरी सर विजुअल थोड़े बड़े है लेकिन स्पेशल के कारण भेजे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.