ETV Bharat / state

सुरक्षा उपकरण के अभाव में विद्युत तकनीकी कर्मचारियों ने किया धरना - staff demonstrated in jalore

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला शाखा के तत्वाधान में जिला सचिव धनराज मीणा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही ज्ञापन भी दिया.

विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन खबर, जालोर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन, Electro-technical staff jalore news, staff demonstrated in jalore
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 2:58 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला शाखा के तत्वाधान में जिला सचिव धनराज मीणा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोप लगाया कि 2 सितंबर को 33/11kv उपचौकी केंद्र कुड़ा में तकनीकी सहायक गौरव मीणा की सुरक्षा उपकरण अभाव में विद्युत दुर्घटना हुई थी.

कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कर्मचारियों उच्च अधिकारियों से जांच करने, हाई रिस्की प्वाइंटकी जांच कर निराकरण करने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने, कर्मचारियों को शाम 6 बजे के बाद काम के लिए फोन करके दबाव नहीं बनाए जाए, समेत अन्य कई मांगो पर त्वरित काईवाई करने की मांग रखी.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: स्कूल संचालक बोले करेंगे नियमों की पालना, RTO ने कहा बच्चों की सुरक्षा ही प्राथमिकता

वहीं जिला सचिव धनराज मीणा ने सहायक अभियंता पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के कर्मचारी को बिजली का करंट आने से घायल हो गया था. लेकिन सहायक अभियंता महोदय ने 20 घंटे तक घायल कर्मचारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नहीं ली और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. वहीं जिला सचिव धनराज मीणा ने मीडिया को बताया कि यादि दुश्मन के भी बिजली का करंट आता है. तो भी अपन उनके तबीयत के बारे में जानकारी लेते हैं. लेकिन हमारे परिवार के मुखिया यानि सहायक अभियंता ने बिजली करंट से घायल हुआ कर्मचारी गौरव मीणा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेना उचित नहीं समझा. उन्होंने कहा कि फौजी के पास भी सुरक्षा के लिए बंदूक होती है. लेकिन हमारे पास सुरक्षा के लिए कोई उपकरण नहीं है. वहीं जिला सचिव मीणा ने बताया कि जब तक सुरक्षा उपकरण हमें नहीं दिए गए तब तक यह धरना जारी रहेगा.

रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला शाखा के तत्वाधान में जिला सचिव धनराज मीणा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोप लगाया कि 2 सितंबर को 33/11kv उपचौकी केंद्र कुड़ा में तकनीकी सहायक गौरव मीणा की सुरक्षा उपकरण अभाव में विद्युत दुर्घटना हुई थी.

कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कर्मचारियों उच्च अधिकारियों से जांच करने, हाई रिस्की प्वाइंटकी जांच कर निराकरण करने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने, कर्मचारियों को शाम 6 बजे के बाद काम के लिए फोन करके दबाव नहीं बनाए जाए, समेत अन्य कई मांगो पर त्वरित काईवाई करने की मांग रखी.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: स्कूल संचालक बोले करेंगे नियमों की पालना, RTO ने कहा बच्चों की सुरक्षा ही प्राथमिकता

वहीं जिला सचिव धनराज मीणा ने सहायक अभियंता पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के कर्मचारी को बिजली का करंट आने से घायल हो गया था. लेकिन सहायक अभियंता महोदय ने 20 घंटे तक घायल कर्मचारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नहीं ली और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. वहीं जिला सचिव धनराज मीणा ने मीडिया को बताया कि यादि दुश्मन के भी बिजली का करंट आता है. तो भी अपन उनके तबीयत के बारे में जानकारी लेते हैं. लेकिन हमारे परिवार के मुखिया यानि सहायक अभियंता ने बिजली करंट से घायल हुआ कर्मचारी गौरव मीणा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेना उचित नहीं समझा. उन्होंने कहा कि फौजी के पास भी सुरक्षा के लिए बंदूक होती है. लेकिन हमारे पास सुरक्षा के लिए कोई उपकरण नहीं है. वहीं जिला सचिव मीणा ने बताया कि जब तक सुरक्षा उपकरण हमें नहीं दिए गए तब तक यह धरना जारी रहेगा.

Intro:रानीवाड़ा (जालोर) - राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला शाखा के तत्वाधान में जिला सचिव धनराज मीणा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया । इसके बाद ज्ञापन सौंपा।Body:रानीवाड़ा (जालोर) राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला शाखा के तत्वाधान में जिला सचिव धनराज मीणा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया । इसके बाद ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोप लगाया कि 2 सितंबर को 33/11kv उप चौकी केंद्र कुड़ा में तकनीकी सहायक गौरव मीणा की सुरक्षा उपकरण अभाव में विद्युत दुर्घटना हुई थी। कर्मचारियों उच्च अधिकारियों से जांच करने , हाई रिस्की प्वाइंटकी जांच कर निराकरण करने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने, कर्मचारियों को शाम 6 बजे के बाद काम के लिए फोन करके दबाव नहीं बनाय जाए समेत अन्य कई मांगो पर त्वरित काईवाई करने की मांग रखी।
वहीं जिला सचिव धनराज मीणा ने सहायक अभियंता पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के कर्मचारी को बिजली का करंट आने से घायल हो गया था लेकिन सहायक अभियंता महोदय ने 20 घंटे तक घायल कर्मचारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नहीं ली और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई । वहीं जिला सचिव धनराज मीणा ने मीडिया को बताया कि यादि दुश्मन के भी बिजली का करंट आता है तो भी अपन उनके तबीयत के बारे में जानकारी लेते हैं लेकिन हमारे परिवार के मुखिया यानि सहायक अभियंता ने बिजली करंट से घायल हुआ कर्मचारी गौरव मीणा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि फौजी के पास भी सुरक्षा के लिए बंदूक होती है लेकिन हमारे पास सुरक्षा के लिए कोई उपकरण नहीं है । वहीं जिला सचिव मीणा ने बताया कि जब तक सुरक्षा उपकरण हमें नहीं दिए गए तब तक यह धरना जारी रहेगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.