भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस के बचाव के लिए मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर छिड़काव किया गया. बता दें कि प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस पर गम्भीरता दिखाते हुए शहर में दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है. होर्डिंग और विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क भी किया जा रहा है.
वहीं प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की सावधानी भी बरती जा रही है. इस दौरान रेलवे स्टेशन, समस्त बस स्टैंड, रेन बसेरा, शहर के समस्त सर्कल, सरकारी ऑफिस, तहसील ऑफिस, कोर्ट में कोरोना वायरस को लेकर दवाई छिड़काव किया गया.
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए प्रशासन हुआ सतर्क
भीनमाल शहर में प्रशासन और नगर पालिका मिलकर कोरोना वायरस से बचने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार लोगों को उसके बचाव के लिए सतर्क किया जा रहा है और शहर सहित विभिन्न स्थानों पर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके.
पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव घमासानः गुजरात के 67 MLA समेत 70 नेता पहुंचे जयपुर
लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन
दुनिया भर में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैलने को लेकर भीनमाल शहर में प्रशासन ने विकास भवन में उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना से बचाव के उपाय सहित कोरोना से बचने के लिए प्रबंधन को लेकर प्रशासन व लोगों ने चर्चा की.
कोरोना वायरस के बचाव के लिए सोडियम हाईपोक्लोराईट स्प्रे का छिड़काव प्रारम्भ
टोंक के देवली में नगरपालिका द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए मुख्य-मुख्य स्थानों पर सोडियम हाईपोक्लोराईट स्प्रे का छिड़काव करवाना प्रारम्भ कर दिया गया है. इसके उपरान्त स्प्रे का छिड़काव सम्पूर्ण शहर में किया जाएगा. राज्य सरकार के आगामी आदेश तक उक्त स्प्रे का छिड़काव करवाया जाता रहेगा.
पढ़ेंः जोधपुरः 8 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
राजकीय अवकाश के दिनों में भी स्प्रे का छिड़काव जारी रहेगा
नगरपालिका द्वारा कोरोना वायरस से बचाव और जनजागरण हेतु शहर के मुख्य स्थानों पर फ्लेक्स बैनर लगवाए गए है. साथ ही 1500 पम्पलेट वितरीत किए गए है. कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों हेतु वार्ड संख्या 20 स्थित बीसलपुर परियोजना मनोरंजन केन्द्र को आईसोलेशन स्थल के रूप में चयनीत किया गया है. इसके साथ ही नगरपालिका द्वारा सम्पूर्ण शहर में फोगींग भी करवाई जा रही है. इसके अतिरिक्त घर-घर कचरा संग्रहण कार्य में लगे वाहनों में भी कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में संदेश प्रसारित किया जा रहा है.