जालोर. जिले में टीबी के मामलों को लेकर बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल के निर्देशन में डॉट्स प्रोवाइडर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह पशिक्षण राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचोर में किया गया. इसमें कार्मिकों को टीबी रोगियों के लिए विशेष जानकारियां दी गईं.
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ. मोहम्म्द आरीफ बेग ने कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों को डॉट्स उपचार पद्वति द्वारा उपचारित करने, उपचार कार्ड संधारित करने, पीएमडीटी गाइडलाइन तहत एमडीआर/एक्सडीआर रोगियों को दी जाने वाली दवाइयां के बारे में, निक्षय पोर्टल पर सूचनाओं को नियमित समय में अपडेट करने और क्षय रोगियों के उपचार के दौरान और उपचार पूर्ण होने के बाद किये जाने वाले फॉलोअप और कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
पढ़ेंः मोदी सरकार किसानों से उनका अधिकार छीनकर मजदूर बनाना चाहती है: डोटासरा
टीबी के मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय
जिले में हाल में टीबी मरीजों की पहचान को लेकर सर्वे किया गया है. जिसमें जिलेभर में टीबी के नए मरीजों की पहचान की गई है. सर्वे में आंकड़ा बढ़ा हुआ होने के कारण चिकित्सा विभाग द्वारा डॉट्स प्रोवाइडर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे आगे समय पर कार्रवाई पूरी की जा सके.