जालोर. जिले में जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सप्ताहिक बैठक का आयोजन कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की मौजूदगी में किया गया. जिसमें कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभागीय स्तर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कार्मिकों की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करें. साथ ही सारी व्यवस्थाओं में कमियों को दूर कर अपडेट होकर बैठक में शामिल होने आए.
इसके बाद गुप्ता ने प्रमुख चिकित्साधिकारी डाॅ.एसपी शर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जीएस देवल से कहा कि जिले में बारिश होने के कारण मच्छर व अन्य जहरीले कीटों के प्रजनन की संभावनाएं पर्याप्त रूप से पनप चुकी हैं.
उन्होंने मेंगलवा गांव में एएनएम लगाने के निर्देश दिए हैं. टीकाकरण और संस्थागत प्रसव की समीक्षा कर जिला मातृ और शिशु कल्याण अधिकारी डाॅ. रमेश माली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. साथ ही जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता टी.सी.कुलदीप व अधिशाषी अभियंता आशीष द्विवेदी से पेयजल आपूर्ति प्रबंधन से जुड़े प्रोजेक्ट्स व योजनाओं का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन कर पूरा करने के निर्देश दिए.
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई को जिले में सोमवार से शुरू किए गए कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के सर्वे कार्य की निगरानी रखते हुए जिले की सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर गुप्ता ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ओंकार सिंह पाटीदार से पशुओं के टीकाकरण को लेकर जानकारी ली गई. जिसमें बताया गया कि अभी तक एक लाख पशुओं का टीकाकरण हो चुका है.
पढ़ें: गहलोत सरकार को चेतावनी, प्रदेश में कभी भी बंद हो सकती है एंबुलेंस सेवा...
इसके अलावा साप्ताहिक बैठक में नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह से इंदिरा रसोई योजना क्रियान्वयन व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. जिसपर सिंह ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना के क्रियान्वयन के लिए शहर में स्थान चिंहित कर एक समय में 20-20 व्यक्तियों को बैठाकर भोजन खिलाने के संबंध में व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
बैठक में केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला और सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार नारायण सिंह, भू-संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरूण आमेटा से भी विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की.
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार से मनरेगा व अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.