भीनमाल (जालोर). संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने बुधवार को गैंगरेप मामले में भीनमाल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. समित शर्मा ने परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और पुलिस एवं प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर भी जानकारी ली. इसके बाद संभागीय आयुक्त ने निजी अस्पताल पहुंचकर पीड़िताओं के इलाज की जानकारी ली.
कलेक्टर ने भी पीड़िताओं से की मुलाकात
इसके साथ ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही. संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही और पीड़ित परिवार का बीपीएल कार्ड बनवाने की भी बात कही. इसके बाद उन्होंने कलेक्टर के साथ डॉ. भूपेंद्र चौधरी अस्पताल भीनमाल पहुंच कर पीड़िताओं से भी मुलाकात की.
पढ़ें: राजस्थान में थमे एंबुलेंस 108 और 104 के पहिए, SMS अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन
समित शर्मा ने बताया कि दोनों पीड़िताओं का अच्छे से इलाज चल रहा है. खतरे की कोई बात नहीं है. जल्द ही उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. शर्मा ने पुलिस को भी पीड़िताओं और परिवार की सुरक्षा करने की बात कही.
राजकीय अस्पताल का किया निरीक्षण
समित शर्मा और डीएम ने राजकीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया. दोनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था के लिए अस्पताल प्रशासन की तारीफ भी की.