रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के निकटवर्ती मालवाड़ा गांव में स्थित सेनजी महाराज मंदिर परिसर में सेन समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल, पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण कुमार सेन, सिणधरी सीडीपीओ घेवरचंद राठौड़ व भीनमाल एईएन अनिल कुमार सेन सहित समाज के कई जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की.
प्रतिभा सम्मान समारोह में कुल 128 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. इस दौरान रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है. समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता होगी तो समाज स्वत: ही आगे बढ़ता रहेगा. उन्होंने विशेषकर बालिका शिक्षा पर जोर दिया. वहीं पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण कुमार सेन ने कहा कि प्रतिभाओं का समय-समय पर सम्मान जरूरी है. समाज के विकास के लिए लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया.
पढ़ें- चाकसू में SQAY नेशनल चैम्पियनशिप का समापन समारोह, प्रमुख शासन सचिव रहे मुख्य अतिथि
उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने से ही समाज का विकास संभव है. सिणधरी सीडीपीओ घेवरचंद राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने की नसीहत देते हुए बालिका शिक्षा पर बल दिया. साथ ही राठौड़ ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की अपील की. भीनमाल एईएन अनिल कुमार सेन ने कहा कि कहा कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती, आवश्यकता है तो उन्हें तराशकर निखारने की. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है. इस मौके पर बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित रहे.