ETV Bharat / state

जालोर: पानी की मांग को लेकर किसानों का नर्मदा नहर मुख्यालय के आगे धरना प्रदर्शन

सांचौर के नर्मदा नहर परियोजना मुख्यालय के आगे करीब 12 से ज्यादा गांवों से आए किसानों ने धरना प्रदर्शन कर नहर से पानी देने की मांग की. किसानों ने नर्मदा नहर अधिकारियों पर आरोप लगाया कि नहर में पानी होने के बाबजूद सिस्टम का बहाना बनाकर पानी नहीं दिया जा रहा है.

किसानों का प्रदर्शन Farmers demonstration
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 8:55 PM IST

सांचौर (जालोर). नर्मदा नहर परियोजना की बालेरा और अगार वितरिका माईनर से निकलने वाली नहर की सभी वितरिकाओं में पानी न छोड़ने पर किसानों ने बुधवार को सांचौर नर्मदा नगर स्थित नर्मदा नहर परियोजना मुख्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने बताया कि तीन दिन के अल्टीमेटम देने के बावजूद भी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है. किसानों ने आरोप लगाया कि इस वर्ष नर्मदा अधिकारियों ने सिस्टम से पानी देने की मुहिम शुरू की है जिससे हजारों किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

सांचौर में पानी न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि नर्मदा विभाग में तीन तीन वर्ष पहले गिरदावरी और डिमांड राशि भरने के बावजूद उन्हें पानी समय पर नहीं मिल पा रहा है. इस मौके पर किसानों ने फसल के नुकसान को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने बताया कि पानी न मिलने से हालात यह है कि रबी के सीजन की पहली पाण भी किसान नहीं दे पा रहे हैं.

पढ़ें. बड़ा खुलासा: नल, पुराने पाइप और स्क्रैप से देशी कट्टे सहित कई अन्य हथियार बनाने वाला 'सरदार' मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, अब तक 500 बेचे

क्या है वितरित सिस्टम

नर्मदा नहर परियोजना सांचौर के मुख्य नहर से लिप्ट कैनाल में पानी छोड़ा जाता है. लिप्ट कैनाल से वितरिका से माईनर और सब माईनरों में पानी की सप्लाई दी जाती है. वहां से पानी डिग्गीयों मे जाता है और डिग्गिंयो के माध्यम से किसानों को सप्लाई दी जाती है.

डिग्गीयों पर असुविधा

किसानों ने बताया कि नर्मदा नहर आए 9 साल हो गए हैं. बावजूद इसके अभी तक नहरी सिस्टम को धरातल पर बिल्कुल भी लागू नहीं किया गया है. जिससे इस वर्ष किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अवैध जो पम्पिंग सिस्टम लगे हूए हैं उन्हें विभाग हटा रहा है और नर्मदा का सिस्टम शुरू नहीं होने से किसानों को पानी नहीं मिल रहा है.
रबी की सीजन में पानी से वंचित किसान

पढ़ें. स्पेशल स्टोरी: तीर्थ राज पुष्कर ही है सृष्टि की चेतना माता गायत्री का उद्भव स्थान...यहीं पर ब्रह्मा ने की थी गायत्री मंत्र की रचना

नर्मदा नहर परियोजना सांचौर के मुख्यालय के आगे आए दिन अलग अलग वितरिकाओं को किसान का जमावड़ा रहता है. उनकी मुख्य मांग है कि उन्हें नहर से पानी को सिंचाई के उपयोग दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक नहर में सुचारु रूप से पानी नहीं छोड़ा जाएगा तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान पर्यावरण प्रेमी गंगाराम पूनिया ,बावरला किसान नेता भवरलाल गोदारा,कृष्ण लाल लोल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

सांचौर (जालोर). नर्मदा नहर परियोजना की बालेरा और अगार वितरिका माईनर से निकलने वाली नहर की सभी वितरिकाओं में पानी न छोड़ने पर किसानों ने बुधवार को सांचौर नर्मदा नगर स्थित नर्मदा नहर परियोजना मुख्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने बताया कि तीन दिन के अल्टीमेटम देने के बावजूद भी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है. किसानों ने आरोप लगाया कि इस वर्ष नर्मदा अधिकारियों ने सिस्टम से पानी देने की मुहिम शुरू की है जिससे हजारों किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

सांचौर में पानी न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि नर्मदा विभाग में तीन तीन वर्ष पहले गिरदावरी और डिमांड राशि भरने के बावजूद उन्हें पानी समय पर नहीं मिल पा रहा है. इस मौके पर किसानों ने फसल के नुकसान को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने बताया कि पानी न मिलने से हालात यह है कि रबी के सीजन की पहली पाण भी किसान नहीं दे पा रहे हैं.

पढ़ें. बड़ा खुलासा: नल, पुराने पाइप और स्क्रैप से देशी कट्टे सहित कई अन्य हथियार बनाने वाला 'सरदार' मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, अब तक 500 बेचे

क्या है वितरित सिस्टम

नर्मदा नहर परियोजना सांचौर के मुख्य नहर से लिप्ट कैनाल में पानी छोड़ा जाता है. लिप्ट कैनाल से वितरिका से माईनर और सब माईनरों में पानी की सप्लाई दी जाती है. वहां से पानी डिग्गीयों मे जाता है और डिग्गिंयो के माध्यम से किसानों को सप्लाई दी जाती है.

डिग्गीयों पर असुविधा

किसानों ने बताया कि नर्मदा नहर आए 9 साल हो गए हैं. बावजूद इसके अभी तक नहरी सिस्टम को धरातल पर बिल्कुल भी लागू नहीं किया गया है. जिससे इस वर्ष किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अवैध जो पम्पिंग सिस्टम लगे हूए हैं उन्हें विभाग हटा रहा है और नर्मदा का सिस्टम शुरू नहीं होने से किसानों को पानी नहीं मिल रहा है.
रबी की सीजन में पानी से वंचित किसान

पढ़ें. स्पेशल स्टोरी: तीर्थ राज पुष्कर ही है सृष्टि की चेतना माता गायत्री का उद्भव स्थान...यहीं पर ब्रह्मा ने की थी गायत्री मंत्र की रचना

नर्मदा नहर परियोजना सांचौर के मुख्यालय के आगे आए दिन अलग अलग वितरिकाओं को किसान का जमावड़ा रहता है. उनकी मुख्य मांग है कि उन्हें नहर से पानी को सिंचाई के उपयोग दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक नहर में सुचारु रूप से पानी नहीं छोड़ा जाएगा तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान पर्यावरण प्रेमी गंगाराम पूनिया ,बावरला किसान नेता भवरलाल गोदारा,कृष्ण लाल लोल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Intro:सांचौर के नर्मदा नहर परियोजना मुख्यालय के आगे दर्जनों गांवों से आए किसानों ने धरना प्रदर्शन कर नहर से पानी देने की मांग की। किसानों ने नर्मदा नहर अधिकारियों पर आरोप लगाया कि नहर मे पानी होने के बाबजूद सिस्टम का बहाना बनाकर पानी नही दे रहे हैं Body:नर्मदा नहर परियोजना की बालेरा व अगार वितरिका माईनर से निकलने वाली नहर की दर्जनों सब वितरिकाओं में पिछले दो माह से पानी नहीं छोड़ने से नाराज किसानों ने बुधवार को सांचौर नर्मदा नगर स्थित नर्मदा नहर परियोजना मुख्यालय के आगे कर्मिक अनशन एवं अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया। किसानों ने बताया कि तीन दिन के अल्टीमेटम देने के बावजूद भी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है। किसानों ने आरोप लगाया कि इस वर्ष नर्मदा अधिकारियों ने सिस्टम से पानी देने की मुहिम शुरू की है जिससे हजारों किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है नर्मदा डिग्गिंयो का कार्य सम्बन्धित ठेकेदारों समय पर पूरा नही करने व नर्मदा विभाग मे तीन तीन वर्ष पहले गिरदावरी व डिमांड राशि भरने के बावजूद उन्हें पानी समय पर नही मिल रहा है जिससे रबी की सीजन की पहली पाण भी नही दे पा रहे हैं किसानों की सूचना पर ईटीवी भारत के संवाददाता नरेश खिलेरी मुख्यालय पहूंचे तो किसानों की समस्या सुनने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी वहां मौजुद नही था जब नर्मदा चीफ गिरीश लोढ़ा से बात करनी चाही तो उन्होंने बताया कि मै बाहर हूँ कल तक सांचौर आऊंगा वहीं JEN हेमाराम ने अपना मोबाईल बंद कर दिया।


*क्या है वितरित सिस्टम*
नर्मदा नहर परियोजना सांचौर के मुख्य नहर से लिप्ट कैनाल में पानी छोड़ा जाता है लिप्ट कैनाल से वितरिका से माईनर व सब माईनरों मे पानी की सप्लाई दी जाती है वहां से पानी डिग्गीयों मे जाता है ओर डिग्गिंयो के माध्यम से किसानों को सप्लाई दी जाती है

*डिग्गीयो पर असुविधा*
किसानों ने बताया कि नर्मदा नहर आए 9 साल हो गए है बावजूद इसके अभी तक नहरी सिस्टम को धरातल पर बिल्कुल भी लागू नही किया गया है जिससे इस वर्ष किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अवैध जो पम्पिंग सिस्टम लगे हूए है उन्हें विभाग हटा रहा है ओर नर्मदा का सिस्टम शुरू नही होने से किसानों को पानी नही मिल रहा है कई डिग्गिंयो पर ना तो बिजली का कनेक्शन है ओर ना ही मोटर पम्प
*रबी की सीजन में पानी से वंचित किसान*
नर्मदा नहर परियोजना सांचौर के मुख्यालय के आगे आए दिन अलग अलग वितरिकाओं को किसान का जमावड़ा रहता है उनकी मुख्य मांग है कि उन्हे नहर से पानी को सिंचाई के उपयोग में देने दिया जाए

उन्होंने कहा कि जब तक नहर में सुचारु रूप से पानी नहीं छोड़ा जाएगा तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान पर्यावरण प्रेमी गंगाराम पूनिया ,बावरला किसान नेता भवरलाल गोदारा,कृष्ण लाल लोल , भागीरथ लोल ,एसपी गोविंद ,सुमेर सिंह,जमुना राम भगवानाराम,सोनाराम,भंवरलाल रामलाल, जालाराम सियाग, लक्ष्मण रबारी लक्ष्मण सिंह राजपूत राम सियाग सिंह राजपूत कस्तूरा राम कोली संत रामजी साहू सोनाराम चौधरी राम सिंह किसान नेता सियाग जगदीश पवार विष्णु दास बालेरा खेमाराम मोदी हेमाराम मोदी वक्ता राम मोदी पीराराम चौधरी जगदीश सियाग पूराराम चौधरी भंवरलाल गोदारा सहित सैकडो की संख्या मे किसान मौजूद रहें।

बाईट 1 भंवरलाल गोदारा किसान नेता
2 गंगाराम पूनिया पर्यावरण प्रेमी
3 वगताराम देवासी किसान
4 जालमसिंह किसान
5 हरिश परमार कार्यकर्ता वन मंत्री सुखराम विश्नोई
6 पूरा राम चौधरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.