ETV Bharat / state

जालोर में सोमवार से शुरू होगा कोरोना जागरूकता अभियान, कलेक्टर ने की सभी से जुड़ने की अपील - जालोर में कोरोना संक्रमण

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर जन-जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा. जालोर में इस अभियान का शुभारंभ सोमवार को प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आम जनता से इससे जुड़ने की अपील की है.

कोरोना जागरूकता अभियान, Jalore News
जालोर में सोमवार से शुरू होगा कोरोना जन-जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:11 PM IST

जालोर. पूरे प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है. जालोर में 22 से 30 जून तक कोरोना जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इससे जुड़ने के लिए कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आम जनता से अपील की है.

जालोर में सोमवार से शुरू होगा कोरोना जन-जागरूकता अभियान

पढ़े: अलवर: मुंडावर में ग्रामीणों को वितरित किया जा रहा आयुर्वेदिक काढ़ा

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि आगामी 22 से 30 जून तक कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जाने वाले जन-जागरूकता अभियान का आम जनता हिस्सा बने, जिससे हम सभी बचाव के तरीके अपना कर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को हरा सकें. उन्होंने कहा कि आम जनता से अपील की है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी को अपने दिनचर्या में शामिल कर खुद को और अपने परिवार को महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रखें.

मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे अभियान की शुरुआत

जिले में कोविड-19 जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ सोमवार को सुबह 10 बजे उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे. जिला मुख्यालय के पंचायत समिति भवन में आयोजित समारोह में जिले के प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर भी साथ होंगे. अभियान के शुभारंभ के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव और जन-जागृति के संबंध में जारी पोस्टर्स और स्टीकर्स का विमोचन किया जाएगा. वाहनों पर पोस्टर और स्टीकर लगाकर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस दौरान चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण के बचाव के संबंध में बताएंगे.

राजस्थान में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार सुबह प्रदेश में 154 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 14,691 पर पहुंच गया है. वहीं, 4 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 341 हो गया है.

जालोर. पूरे प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है. जालोर में 22 से 30 जून तक कोरोना जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इससे जुड़ने के लिए कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आम जनता से अपील की है.

जालोर में सोमवार से शुरू होगा कोरोना जन-जागरूकता अभियान

पढ़े: अलवर: मुंडावर में ग्रामीणों को वितरित किया जा रहा आयुर्वेदिक काढ़ा

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि आगामी 22 से 30 जून तक कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जाने वाले जन-जागरूकता अभियान का आम जनता हिस्सा बने, जिससे हम सभी बचाव के तरीके अपना कर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को हरा सकें. उन्होंने कहा कि आम जनता से अपील की है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी को अपने दिनचर्या में शामिल कर खुद को और अपने परिवार को महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रखें.

मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे अभियान की शुरुआत

जिले में कोविड-19 जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ सोमवार को सुबह 10 बजे उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे. जिला मुख्यालय के पंचायत समिति भवन में आयोजित समारोह में जिले के प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर भी साथ होंगे. अभियान के शुभारंभ के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव और जन-जागृति के संबंध में जारी पोस्टर्स और स्टीकर्स का विमोचन किया जाएगा. वाहनों पर पोस्टर और स्टीकर लगाकर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस दौरान चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण के बचाव के संबंध में बताएंगे.

राजस्थान में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार सुबह प्रदेश में 154 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 14,691 पर पहुंच गया है. वहीं, 4 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 341 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.