रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट को श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने स्व. राजेश पायलट की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें याद किया गया.
इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव अंबालाल जीनगर ने कार्यकर्ताओं को स्वर्गीय राजेश पायलट के बारे में बताया. जिला सचिव ने बताया कि, स्व. राजेश पायलट सजग किसान नेता थे. किसान मजदूर और गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रयास है. साथ ही उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया कि वह एक कुशल प्रशासक, किसान राजनीति के सर्जक नेता थे.
ये पढ़ें: कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को घर जाने की इजाजत, अब गुरुवार शाम को बाड़ाबंदी में फिर लौटेंगे
बता दें कि, स्व. राजेश पायलट पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान के दौसा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहे हैं. लेकिन राजनीति में आने से पहले राजेश पायलट भारतीय वायुसेना में पायलट थे. जिन्होंने ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने वायुसेना की नौकरी छोड़ दी और राजनीति में आ गए. वें 1980 में दौसा से सांसद चुने गये और 20 साल तक यहीं से सांसद रहे. 11 जून 2000 के दिन अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान एक सड़क दुर्घटना में उनका देहांत हो गया.
ये पढ़ें: विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : CM गहलोत
कार्यकर्ताओं ने स्व. राजेश पायलट की पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस दौरान सरपंच मफाराम राणा, सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम राणा, रमेश कटारिया, महेश बोहरा, नारायण माहेश्वरी, संजू भाई, बगदाराम, शांतिलाल, बिजलाराम सहित कई कार्यकर्तागण मौजूद रहे.