ETV Bharat / state

जालोर: मनरेगा कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - Jalore Collector Visit

जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता नरसाणा गांव का दौरा कर विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांव में मिले मृत कौओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी भी ली. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे टीकाकरण अभियान का भी निरीक्षण किया.

Jalore collector inspected, Jalore news
जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने निरिक्षण किया
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:52 PM IST

जालोर. जिले के सायला पंचायत समिति के नरसाणा गांव में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता गुरुवार को पहुंचे. इस दौरान ग्राम पंचायत भवन, निर्माणाधीन विद्यालय भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण का निरीक्षण किया. साथ ही वहां पर उन्होंने पंचायत समिति भवन में कार्यालय की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. जिसके बाद गांव में भामाशाहों के सहयोग से तैयार करवाये जा रहे विद्यालय भवन का माॅडल देखा और निर्माणाधीन विद्यालय भवन का जायजा लिया.

इस दौरान गुप्ता ने कहा कि गांव के लोगों की ओर से सराहनीय कार्य करके स्कूल का विकास करवाया जा रहा है. इसके अलावा स्कूल के पास खेल मैदान का भी निरीक्षण कर मनरेगा के तहत खेल मैदान में समतलीकरण सहित अन्य कार्य करवाने के निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम पंचायत की ओर से मनरेगा के तहत विकसित करवाये गये चारागाह विकास कार्य का भी हाल जाना.

पढ़ें- जालोर बीजेपी एससी मोर्चा ने की प्रेस वार्ता, एससी छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का किया स्वागत

इस दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने वहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम (एमसीएचएन) दिवस के रूप में टीकाकरण कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया.

इसके बाद बुधवार को नरसाणा गांव में मृत पाये गये कौओं को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव में बुधवार को दो मृत कौए पाये गये थे. इस दौरान सायला विकास अधिकारी आवडदान चारण, सीएमएचओ डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल, सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे.

जालोर. जिले के सायला पंचायत समिति के नरसाणा गांव में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता गुरुवार को पहुंचे. इस दौरान ग्राम पंचायत भवन, निर्माणाधीन विद्यालय भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण का निरीक्षण किया. साथ ही वहां पर उन्होंने पंचायत समिति भवन में कार्यालय की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. जिसके बाद गांव में भामाशाहों के सहयोग से तैयार करवाये जा रहे विद्यालय भवन का माॅडल देखा और निर्माणाधीन विद्यालय भवन का जायजा लिया.

इस दौरान गुप्ता ने कहा कि गांव के लोगों की ओर से सराहनीय कार्य करके स्कूल का विकास करवाया जा रहा है. इसके अलावा स्कूल के पास खेल मैदान का भी निरीक्षण कर मनरेगा के तहत खेल मैदान में समतलीकरण सहित अन्य कार्य करवाने के निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम पंचायत की ओर से मनरेगा के तहत विकसित करवाये गये चारागाह विकास कार्य का भी हाल जाना.

पढ़ें- जालोर बीजेपी एससी मोर्चा ने की प्रेस वार्ता, एससी छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का किया स्वागत

इस दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने वहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम (एमसीएचएन) दिवस के रूप में टीकाकरण कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया.

इसके बाद बुधवार को नरसाणा गांव में मृत पाये गये कौओं को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव में बुधवार को दो मृत कौए पाये गये थे. इस दौरान सायला विकास अधिकारी आवडदान चारण, सीएमएचओ डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल, सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.